अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने जिला प्रशासन को सामान भेंट किया

अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव संजय कुमार ने जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाइजिन किट्स भेंट कीं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:08 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:08 PM (IST)
अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने जिला प्रशासन को सामान भेंट किया
अंबूजा सीमेंट फांउडेशन ने जिला प्रशासन को सामान भेंट किया

जागरण संवाददाता, बठिडा : अंबूजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर मानव मेटी व प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव संजय कुमार ने जिला प्रशासन को कोविड मेकशिफ्ट अस्पताल के लिए 500 पर्सनल हाइजिन किट्स भेंट कीं। यह सामान जिले के डीसी बी श्रीनिवासन को भेंट करने के लिए एसीएफ से संजय कुमार पहुंचे। यह सामान प्राप्त करने के लिए रेडक्रास सोसायटी के सचिव दर्शन कुमार बांसल भी हाजिर थे। उन्होंने कंपनी अधिकारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि कोरोना की रोकथाम में अंबूजा सीमेंट फांउडेशन समय समय पर जिला प्रशासन को राहत सामग्री देता है। एसीएफ अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए सिविल अस्पताल को भी सीएसआर के अंतर्गत सामान दिया गया है।

chat bot
आपका साथी