अंबुजा ने फ‌र्स्ट एड पर आधारित किताबें दी

रोड सेफ्टी व फ‌र्स्ट एड का ज्ञान लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ अंबुजा सीमेंट फांउडेशन ने फ‌र्स्ट एड पर तैयार करवाई किताबें रेडक्रास की सहयोगी संस्था सेंट जान एंबुलेंस बठिडा को दीं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:44 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 04:44 PM (IST)
अंबुजा ने फ‌र्स्ट एड पर आधारित किताबें दी
अंबुजा ने फ‌र्स्ट एड पर आधारित किताबें दी

जागरण संवाददाता, बठिडा : रोड सेफ्टी व फ‌र्स्ट एड का ज्ञान लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य के साथ अंबुजा सीमेंट फांउडेशन ने फ‌र्स्ट एड पर तैयार करवाई किताबें रेडक्रास की सहयोगी संस्था सेंट जान एंबुलेंस बठिडा को दीं। एसीएफ से पहुंचे अधिकारी संजय कुमार ने यह किताबें रेडक्रास सोसायटी के फ‌र्स्ट एड मास्टर ट्रेनर नरेश पठानिया को भेंट कीं। ट्रेनर नरेश पठानिया ने अंबुजा सीमेंट फांउडेशन से पहुंचे अधिकारी संजय कुमार का धन्यवाद करते हुए कहा कि रेडक्रास की ओर से जहां आम जनता को फ‌र्स्ट एड की जानकारी दी जा रही है। वहीं उन्हें फ‌र्स्ट एड की बुनियादी जानकारी पर आधारित तैयार करवाए गए यह किताबें भी मुफ्त बांटी जाएंगी। संजय कुमार ने कहा कि नरेश पठानिया की ओर से लिखी इस पुस्तिका में विभिन्न हादसों के दौरान घायलों को दी जाने वाली प्राथमिक सहायता के बेसिक टिप्स बड़े सरल ढंग तरीकों के साथ दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी