दो हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा अंबुजा फांउडेशन

अंबुजा सीमेंट फांउडेशन ने टीएसपीएल के साथ मिल कर दो हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना शुरू की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 05:41 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:41 AM (IST)
दो हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा अंबुजा फांउडेशन
दो हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा अंबुजा फांउडेशन

जासं, बठिडा: अंबुजा सीमेंट फांउडेशन ने टीएसपीएल के साथ मिल कर दो हजार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की योजना शुरू की है। इसके तहत 20 गांवों में महिलाओं के ग्रुप बनाए जाएंगे। उनको सिलाई, कढ़ाई व बुनाई की ट्रेनिग दी जाएगी। इसके बाद उनको काम भी दिया जाएगा। यह जानकारी अंबुजा सीमेंट फांउडेशन के कम्युनिटी डेवलपमेंट प्रोग्राम के वाइस प्रेजिडेंट चंद्रकांत कुंभानी ने दी। उनके साथ अबूंजा सीमेंट फांउडेशन के एरिया मैनेजर मानव मैती मानव मैती, छवि मित्तल और मोना लीजा भी मौजूद थीं।

मानव मैती ने बताया कि हमारा टीएसपीएल के साथ पांच साल का एमओयू साइन हुआ है। हालांकि अभी टीएसपीएल ने तीन साल के लिए ही मंजूरी दी है। इसके तहत महिलाओं को ट्रेनिग देने के बाद उनकी क्वालिटी में सुधार लाएंगे और तीन ग्रुप इंट्रप्राइजेज तैयार करेंगे। पांच साल के बाद प्रोजेक्ट के खत्म हो जाने पर दो हजार महिलाओं की फेडरेशन बनाई जाएगी। इनकी गवर्निंग बॉडी बनाई जाएगी। 150 सेल्फ हेल्प ग्रुपों का गठन शुरू कर दिया गया है। बनांवाली व रायपुर में ट्रेनिग सेंटर बना दिए गए हैं, जहां मशीने दे दी गई हैं। हमारी कोशिश है कि वहां पर अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट तैयार कराए जाएं। पिछले दिनों में हमने उनसे मास्क बनवाए थे, जिनकी अच्छी मांग रही है। इन गांवों की महिलाओं को दी जा रही ट्रेनिंग मानव मैती ने बताया कि टीएसपीएल के साथ मिल कर बनांवाला, बेहनीवाल, रायपुर, चहलांवाली, तलवंडी अकलिया, कर्मगढ़ औतांवाली, पेरों, दलियेवाली, कोटली कलां, कमालू, स्वैच, मान बीबड़ियां, असपाल, असपाल कोठे, झेरियांवाली, सद्दा सिंह वाला, धिगड़, लहरी, माखा व नथेहा गांव की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विशेष ट्रेनिग दी जा रही है। आने वाले समय में अन्य गांवों को भी इस टेनिग में शामिल करने विचार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी