मानसा पहुंचे टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंह

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव को समर्पित यात्रा पर निकले दिल्ली के अमरजीत सिंह चावला मानसा पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Mar 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 22 Mar 2021 10:14 PM (IST)
मानसा पहुंचे टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंह
मानसा पहुंचे टर्बन ट्रैवलर अमरजीत सिंह

गुरप्रेम लहरी, मानसा

गुरु तेग बहादुर के 400वें प्रकाश उत्सव को समर्पित यात्रा पर निकले दिल्ली के अमरजीत सिंह चावला मानसा पहुंचे। मानसा के गांव कोट धर्मू स्थित गुरुद्वारा सूलीसर साहिब में नतमस्तक होने के बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पहले भी अमरजीत सिंह चावला सड़क के रास्ते कई देशों की यात्रा कर चुके हैं।

टर्बन ट्रैवलर के नाम से मशहूर अमरजीत सिंह चावला ने 2018-2019 में अपनी कार पर एशिया और यूरोप के 30 देशों के बीच दिल्ली से लंदन तक 40 हजार किलोमीटर की दूरी तय की थी। इसके बाद उन्होंने उसी कार पर श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती के अवसर पर पिछले साल 2019-2020 में पाकिस्तान सहित छह पड़ोसी देशों के साथ भारत के 29 राज्यों में 44 हजार किमी की दूरी तय की। अब हिद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 400वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे भारत में सड़क यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी से संबंधित सभी ऐतिहासिक स्थानों पर ड्राइव करना है, जहां वर्तमान में गुरुद्वारा साहिब मौजूद हैं। उनके बारे में एक बहु भाषा की दस्तावेजी फिल्में बनाने के लिए वीडियोग्राफी करना है। उन्होंने कहा कि मानवता और मानव जाति के लिए उनके बलिदान के बारे में दुनिया भर के लोगों में जागरूकता फैलाकर उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि वह स्वयं कार चलाकर उन सभी जगहों पर 30 हजार किमी की दूरी तय कर रहे हैं, जहां गुरु श्री तेग बहादुर जी ने अपने जीवनकाल में यात्रा की थी। इस यात्रा को पगड़ी यात्री की आध्यात्मिक यात्रा श्री गुरु तेग बहादुर जी का नाम दिया गया है।

chat bot
आपका साथी