शिअद का सभी मुलाजिम संगठनों को एकजुट होने का आह्वान

रविवार को हाजी रत्न गुरुद्वारा पंजाब बिजली बोर्ड इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 05:36 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 05:36 PM (IST)
शिअद का सभी मुलाजिम संगठनों को एकजुट होने का आह्वान
शिअद का सभी मुलाजिम संगठनों को एकजुट होने का आह्वान

जासं, बठिडा : राज्य भर के मुलाजिम संगठनों को एक झंडे के नीचे इकट्ठा करने के उद्देश्य को लेकर शिअद के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका ने रविवार को हाजी रत्न गुरुद्वारा पंजाब बिजली बोर्ड इंप्लाइज फेडरेशन के नेताओं के साथ बैठक की। इस दौरान कर्मचारियों के मसलों पर विचार विमर्श किया गया। सिकंदर मलूका ने कहा कि शिअद हमेशा ही मुलाजिमों के साथ खड़ा हुआ है। इसलिए अब भी वह मुलाजिमों की मांगों को पूरा कराने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुलाजिमों की मांगों को चुनाव घोषणापत्र में शामिल किया जाएगा और उनकी मांगों को पहल के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने समूह मुलाजिम संगठनों से एकजुट होने का आह्वान भी किया। बैठक में इंप्लाइज फैडरेशन के नेताओं ने अपनी मांगों संबंधी मांगपत्र भी मलूका को सौंपा। बैठक में सुरिदर सिंह पहलवान, बलदेव सिंह सेखों पटियाला, कुलवंत सिंह नाभा, सुखविदर सिंह चाहल, हलभिदर सिंह, अमरीक सिंह कंग, गुरभेज सिंह तरनतारन, परमजीत सिंह दसूहा, मनजीत सिंह होशियारपुर, गुरदीप सिंह जालंधर, अमृतपाल सिंह, बलविदर सिंह लुधियाना, हरमेश धीमान, राज कुमार, परमजीत सिंह भीखी, जगदीश रामपुरा, गुरदीप सिंह, बलविदर सिंह, बलजीत सिंह, हरविदर सिंह, हरजोश सिंह, रतन मलूका मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी