अकाल यूनिवर्सिटी ने किया आनलाइन वर्कशाप का आयोजन

अकाल यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग की तरफ से अजोकी ग्रीन केमिस्ट्र पर वेबिनार करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 03:46 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 03:46 PM (IST)
अकाल यूनिवर्सिटी ने किया आनलाइन वर्कशाप का आयोजन
अकाल यूनिवर्सिटी ने किया आनलाइन वर्कशाप का आयोजन

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : अकाल यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग की तरफ से अजोकी ग्रीन केमिस्ट्री की प्रवृत्ति विषय एक आनलाइन वर्कशाप का आयोजन किया गया। वर्कशाप की शुरुआत में यूनिवर्सिटी के केमिस्ट्री विभाग के डा. बुबन बैनर्जी ने स्वागत की रस्म अदा की। इसके उपरांत केमिस्ट्री विभाग के डा. अतुल कुमार ने वर्कशाप के बारे में प्राथमिक जानकारी देते हुए वेबिनार की सारी रुपरेखा साझी की। दोपहर के सेशन में राजस्थान यूनिवर्सिटी से प्रो. अंशू डांडिया ने ग्रीन केमिस्ट्री के अधीन सूरज की रोशनी और पानी से खतरनाक केमिकलों के प्रभावों को कम करने की विधियां और दवाईयां बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बनारस हिदू यूनिवर्सिटी से प्रो. विनोद कुमार तिवारी ने मानव शरीर पर मौजूद सेलों के बीच अणु को बनाने की विधि के बारे में बताया। डा. बुबन बैनर्जी ने बदाम के तेल में मौजूद ऐसे तत्वों बारे बताया जिनकी मदद से कैंसर को खत्म किया जा सकता हैं। इस वेबिनार में अलग अलग कालेजों और यूनिवर्सिटियों के विद्यार्थियों, खोजार्थियों और प्रोफेसरों ने भाग लिया। वेबिनार के अंत में केमिस्ट्री विभाग के मुखी डा. संदीप कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी