अब नहीं भरेगा आइजी आफिस और ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में पानी

सीवरेज की लाइनों पर लगे एयर शाफ्ट की त्रिवेणी इंजीनियरिग एंड इंडस्ट्रीज कंपनी ने मरम्मत करके उन्हें ऊंचा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 10:40 PM (IST)
अब नहीं भरेगा आइजी आफिस और ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में पानी
अब नहीं भरेगा आइजी आफिस और ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में पानी

जागरण संवाददाता, बठिडा: बरसात के दौरान ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के सामने सीवरेज की लाइनों पर लगे एयर शाफ्ट की त्रिवेणी इंजीनियरिग एंड इंडस्ट्रीज कंपनी ने मरम्मत करके उन्हें ऊंचा कर दिया है। साथ में दो और नए ऊंचे एयर शाफ्ट भी लगा दिए हैं। अब भविष्य में ज्यूडिशियल कांप्लेक्स और इसके साथ आइजी निवास के समक्ष होने वाले जलभराव से मुक्ति मिलने की संभावना बन गई है।

त्रिवेणी कंपनी की ओर से बीते बुधवार रात से इन शाफ्टों की मरम्मत का काम किया जा रहा था, जोकि वीरवार को काम मुकम्मल हो गया। मैकेनिकल टीम के सनप्रीत सिंह ने बताया कि शहर में बरसात होने पर जब पावर हाउस रोड स्थित के प्वाइंट का पंप चलाया जाता था तो सीवरेज लाइन ज्यादा करव होने से हवा भर जाती है, जिससे सीवरेज लाइन के फटने की आशंका भी बनी रहती है। सीवरेज पाइप को फटने से बचाने की खातिर हवा को बाहर निकालने के लिए एयर शाफ्ट लगाए जाते हैं। ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के आगे लगे हुए एयर शाफ्ट बंद पड़े थे, जिसकी वजह से इन शाफ्टों से पानी निकलकर आइजी निवासी व ज्यूडिशियल कांप्लेक्स के फ्रंट से लेकर आसपास के इलाके में भर जाता था। अब पुराने दोनों शाफ्ट की मरम्मत कर देने और दो नए शाफ्ट लगा देने से इस जलभराव की समस्या से निजात मिल जाएगी, जबकि इससे पहले हर बार लोगों को बरसात के पानी से परेशान होना पड़ता था। हालात ये बन जाते थे कि ज्यूडिशियल कांप्लेक्स में आने वाले लोग और वकील हर समय परेशान रहते थे। कई बार समस्या के हल के लिए अधिकारियों से भी मिल चुके हैं।

chat bot
आपका साथी