अग्रोहा धाम के लिए बस शुरू करने पर जताया आभार

अग्रवाल समाज सभा पंजाब के महिला विग प्रधान वीनू गोयल ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 10:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 10:10 PM (IST)
अग्रोहा धाम के लिए बस शुरू करने पर जताया आभार
अग्रोहा धाम के लिए बस शुरू करने पर जताया आभार

जासं,बठिडा: अग्रवाल समाज सभा प्रधान डा. अजय कांसल की मांग पर पंजाब सरकार की ओर से अग्रोहा धाम के लिए बस सेवा शुरू करने पर अग्रवाल समाज सभा पंजाब के महिला विग प्रधान वीनू गोयल ने पंजाब सरकार का धन्यवाद किया। उनके साथ शहरी प्रधान प्रवीण गोयल, जिला प्रधान अनु गोयल, शालू गुप्ता ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सात अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती से पहले बस सेवा शुरू करके अग्रवाल भाईचारे को बड़ा तोहफा दिया गया है। इनमें बुढलाडा और बठिंडा डिपो से दो-दो और पटियाला से एक रूट शामिल है। अग्रोहा धाम के लिए बाकी रूट भी जल्दी चलाने की मांग की गई। मेला माता माइसरखाना 11 अक्टूबर को प्राचीन दुर्गा मंदिर माइसरखाना में अक्टूबर महीने में लगने वाले मेले को लेकर हलका मौड़ के सेवादार मनिदर सिंह सेखों की अगुआई में मालवा प्रांतीय ब्रह्ममण सभा के प्रधान शिव कुमार चाऊके, सभा के कोषाध्यक्ष और जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव भुपिदर शार्मा, उपप्रधान नरेश कुमार शर्मा, बीरबल शर्मा आदि ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रगट सिंह को निमंत्रण पत्र दिया। सेखो ने कहा कि विधायक प्रगट सिंह को मिलकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान नवजोत सिद्धू को मेले में शामिल होने के लिए पत्र दिया गया। प्रधान शिव कुमार ने कहा कि मेला माता माइसरखाना 11 अक्टूबर को लग रहा है।

सालासर धाम के लिए बस रवाना श्री बाला जी सेवा समिति की तरफ से सालासर धाम व श्री खाटू श्याम के लिए धार्मिक बस यात्रा को अभिषेक जैन, आदित्य व अमित कुमार की अगुआई में रवाना किया गया। बस को झंडी जिला कांग्रेस के यूथ प्रधान चुसपिदरवीर सिंह चहल ने दिखाई। यहां मार्केट कमेटी मानसा के चेयरमैन व करियाना यूनियन के प्रधान सुरेश नंदगढि़या, संघ प्रधान अनमोल नंदगढि़या, हरमेश नंदगढि़या, बलजीत कड़वल, मोहित गलेला, बिदरपाल गर्ग, कृष्ण बांसल, पुरुषोतम केजरीवाल, जोनी मित्तल, रोहित गर्ग, स्वीटी आदि हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी