अग्रवाल सभा ने रमेश कुमार को किया सम्मानित

आसरा वेलफेयर सोसायटी को महाराजा अग्रसेन की 5145वीं जयंती मनाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:51 PM (IST)
अग्रवाल सभा ने रमेश कुमार को किया सम्मानित
अग्रवाल सभा ने रमेश कुमार को किया सम्मानित

संस,भुच्चो मंडी: पंजाब अग्रवाल सभा भुच्चो मंडी की ओर से आसरा वेलफेयर सोसायटी को महाराजा अग्रसेन की 5145वीं जयंती के मौके पर शांति हाल भुच्चो मंडी में सरूप चंद सिगला, समाजसेवी मोहित गुप्ता द्वारा संस्था संस्थापक रमेश कुमार जिदल को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बसंत भट, परमजीत जिदल, प्रिस शर्मा आदि हाजिर थे। महाराजा अग्रसेन जयंती पर राजिदर मित्तल सम्मानित अग्रवाल वेलफेयर सभा की तरफ से महाराजा अग्रेसन जयंती पर करवाए गए कार्यक्रम में बीसीएल इंडस्ट्री के मैनेजिग डायरेक्टर राजिदर मित्तल को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस दौरान महाराजा अग्रसेन की जीवनी पर एक किताब भी रीलिज की गई। सभा प्रधान बिमल मित्तल ने बताया कि उनकी तरफ से भविष्य में अग्रवाल समाज के लिए मिलजुल कर कई प्रयास किए जा रहे हैं। पदाधिकारियों की तरफ से एमडी राजिदर मित्तल से मीटिग भी की गई। पदाधिकारियों को सम्मान चिन्ह भेंट किया गया। इस दौरान सभा के सलाहकार भूपिदर बांसल, प्रो. प्रवीन गर्ग, रजनीश मित्तल, विपन जिदल व अनुज कुमार भी शामिल थे। प्रभु श्रीराम के राजतिलक से समाप्त हुई रामलीला नवभारत कला मंच रामपुरा फूल की तरफ से गीता भवन में चल रही रामलीला भगवान प्रभु श्रीराम के राजतिलक के साथ संपन्न हो गई। रामलीला की अंतिम रात श्री बम भोला कांवड़ संघ गीता भवन रामपुरा फूल के अध्यक्ष मक्खन बल्लो व समाज सेवी मनीष बांसल ढपाली विशेष तौर पर शामिल हुए। मक्खन बल्लो ने मंच की पूरी टीम को रामलीला के सफल मंचन के लिए बधाई दी। मंच द्वारा रामलीला के मंच पर विभिन्न किरदार निभाने वाले कलाकारों, मंच के सदस्यों व रामलीला में सहयोग देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी