चोरी किए ट्राले की चपेट में आकर नशेड़ी की मौत, एक फरार

रामपुरा फूल में चावल से भरे ट्राले को चोरी करने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति की ट्राले की चपेट में आकर मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:14 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:14 PM (IST)
चोरी किए ट्राले की चपेट में आकर नशेड़ी की मौत, एक फरार
चोरी किए ट्राले की चपेट में आकर नशेड़ी की मौत, एक फरार

जासं,बठिडा: रामपुरा फूल में चावल से भरे ट्राले को चोरी करने की कोशिश करते हुए एक व्यक्ति की ट्राले की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति फरार होने में सफल रहा। मृतक की पहचान जतिदर सिंह निवासी रामपुरा और फरार हुए व्यक्ति की पहचान सुखचैन सिंह निवासी रामपुरा के तौर पर हुई। पुलिस अनुसार कथित आरोपित ड्राइवर थे, लेकिन नशे की लत में फंसने के कारण चोरी की वारदातों केा अंजाम देने लगे थे। बीती रात्रि उक्त आरोपित पेट्रोल पंप पर खड़े चावल से भरे ट्राले को चोरी कर लिया, लेकिन पुलिस से बचने की कोशिश में हादसे का शिकार हो गए। थाना सिटी रामपुरा पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआइ जसकरण सिंह ने बताया कि जगराज सिंह निवासी मंडी रामपुरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि बीती रात्रि चावल से भरा ट्राला मौड़ चौक स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ा किया था, जिसे दो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गए थे। चोरी की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शहर में सख्त नाकाबंदी कर दी। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम गश्त कर रही थी, तब ट्राले को चोरी करने वाले व्यक्ति बठिडा से रामपुरा मंडी की तरफ आ रहे थे, लेकिन आगे पुलिस खड़ी होने करके उक्त लोग फरार होने की मंशा से चलते ट्राले में से छलांग लगा दी। जिस कारण जतिदर सिंह ट्राले के टायर नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति जसकरण सिंह फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर ट्राला मालिक जगराज सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। झपटमार फिर सक्रिया, 24 घंटे में दो वारदातें जिले में झपटमार एक बार फिर से सक्रिय हो गए है। झपटमारों ने बीते 24 घंटों के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर झपटमारी की दो वारदातों को अंजाम दिया। पहली वारदात में रेलवे चर्च के पास एक रेलवे महिला मुलाजिम का दो झपटमार पर्स झपटकर फरार हो गए। पर्स में एक मोबाइल फोन, चार हजार की नकदी के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। थाना कैनाल पुलिस के पास रेलवे के सिग्नल विभाग में बतौर ‌र्क्लक तैनात नीलम ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह दफ्तर जा रही थी। अचानक पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो युवक उसका पर्स झपटकर फरार हो गए।

इसी तरह दूसरी वारदात भट्टी रोड पर पैदल जा रहे एक युवक से हुई। बाइक सवार दो झपटमार मोबाइल फोन झपटकर फरार हो गए। युवक ने लोगों की मदद से उनका पीछा किया जिनको हनुमान चौक के पास पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने पकड़ लिया। हालांकि एक आरोपित फिर भाग निकला।। पुलिस ने पकड़े गए झपटमार से झपटा हुआ मोबाइल फोन और एक बिना नंबर का मोटरसाइकिल बरामद की है। सिविल लाइन पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी