वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगे

बीड़ तलाब बस्ती निवासी दीपक कुमार से विदेश में वर्क परमिट पर भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने एक रुपये ठग लिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 09:53 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 09:53 PM (IST)
वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगे
वर्क परमिट पर विदेश भेजने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठगे

जासं, बठिडा: बीड़ तलाब बस्ती निवासी दीपक कुमार से विदेश में वर्क परमिट पर भेजने का झांसा देकर एक व्यक्ति ने एक रुपये ठग लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने पुलिस को लिखित शिकायत भी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पीड़ित ने बताया कि वह ड्राइवर है और घर के आर्थिक हालात सुधारने के लिए वो विदेश में जाकर नौकरी करना चाहता था। 10 अप्रैल 2021 को एक इमीग्रेशन सेंटर के संचालक से मिला। उसने उसे कहा वह उसे तीन दिन में वर्क परमिट पर दुबई भेजा देगा, जिसके लिए एक लाख 70 हजार रुपये देने होंगे। दीपक ने बताया कि उसने सेंटर संचालक को एक लाख रुपये दे दिए और उसकी संचालक ने रसीद भी दी। संचालक ने कहा कि बाकी के पैसे उसकी नौकरी लगने के बाद उसकी सैलरी से काट लिए जाएंगे। दीपक ने बताया कि एक लाख रुपये देने के बाद तीसरे दिन जब वह इमीग्रेशन सेंटर गया तो उसे संचालक ने कहा कि अभी रमजान चल रहे हैं, एक महीना लगेगा। जब वह एक महीने बाद गया तो उसे कहा गया कि विदेश में लाकडाउन लगा हुआ है। फ्लाइट्स बंद हैं। एक महीने के बाद जब वह फिर गया तो सेंटर संचालक दफ्तर नहीं मिला। अब उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। पुलिस को शिकायत देने के बाद वह आरोपित के घर गया तो पता चला कि वह विदेश चला गया है। आरोपी अब उसे वाट्सएप काल करके धमकियां दे रहा है। दीपक ने बताया कि उसने एक लाख रुपये पांच फीसद ब्याज पर लिए थे जिसका वह सात महीने से ब्याज भर रहा है। वह पुलिस अधिकारियों के कई चक्कर लगा चुका है लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी