आम आदमी पार्टी 20 को निकालेगी नशा विरोधी मोटरसाइकिल रैली

आम आदमी पार्टी 20 को नशा विरोधी मोटरसाइकिल रैली निकालेगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:05 PM (IST)
आम आदमी पार्टी 20 को निकालेगी नशा विरोधी मोटरसाइकिल रैली
आम आदमी पार्टी 20 को निकालेगी नशा विरोधी मोटरसाइकिल रैली

जासं,बठिडा: आम आदमी पार्टी के यूथ विग के प्रधान व बरनाला से विधायक मीत हेयर ने कहा कि कैप्टन ने बठिडा से गुटका साहिब हाथ में पकड़ कर शपथ ली थी कि चार सप्ताह में नशा खत्म कर दूंगा, लेकिन सरकार बनने के बाद नशा खत्म करना उनके एजेंडे से ही खत्म हो गया। सरकार को उनके द्वारा किए गए वादे को याद कराने के लिए 20 सितंबर को उसी जगह से नशा विरोधी मोटरसाइकिल रैली शुरू की जाएगी, जहां से कैप्टन ने शपथ ली थी। बठिडा से शुरू होकर यह रैली पटियाला तक निकालने के बाद कैप्टन अमरिदर सिंह का पुतला फूंका जाएगा। वे शुक्रवार को बठिडा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

मीत हेयर ने कहा कि अकाली दल की सरकार के समय बड़ा कीटनाशक घोटाला हुआ तो सफेद मक्खी ने किसानों को बर्बाद करके रख दिया। अब कांग्रेस की सरकार है तो गुलाबी मक्खी का हमला हो गया है। हमें शक है कि अब भी कोई बड़ा घोटाला हुआ है। इस मामले की गहराई से जांच की जानी चाहिए। पंजाब इन दिनों बुरे हालात में से गुजर रहा है। हर वर्ग के लोगों का बुरा हाल है। कांग्रेस ने कर्ज माफी, बेरोजगारी भत्ता, बुढ़ापा पेंशन जैसा कोई वादा पूरा नहीं किया। इस मौके पर बठिडा के जिला प्रधान नील गर्ग, लीगल विग के प्रधान एडवोकेट नवदीप सिंह जीदा, बीसी विग की प्रधान मनदीप कौर रामगढि़या, महासचिव राकेश पुरी, जगरूप गिल, गुरमीत सिंह रामगढि़या आदि मौजूद थे। आम आदमी पार्टी ने पुलिस अधिकारियों को सौंपा मांग पत्र शहर में बिगड़ रही ला एंड आर्डर की स्थिति को देखते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के ट्रेड विग ने जिला प्रधान राकेश कुमार व उपजिला प्रधान बंटी सीवियां की अगुआई में पुलिस अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा।

ट्रेड विग स्टेट के प्रेसिडेंट अनिल ठाकुर ने बताया कि शहर में व्यापारी व काफी परेशान हैं, जबकि कोरोना महामारी के कारण पहले ही व्यापार मंदी में चले गए हैं। ऊपर से आए दिन लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। बीते दिनों एक व्यापारी के घर के गेट को आग लगाने के बाद फिरौती मांगने की घटना के बाद शहर के लोगों में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से शहर में स्थिति सही करने की मांग की। इस मौके पर बठिडा शहरी के डिप्टी जिला प्रधान अमृत अग्रवाल, यूथ विग जिला प्रधान अमरदीप राजन, नवदीप शर्मा, गुलाबचंद, विरेंदर वर्मा, जगतार सिंह, गुलशन अरोड़ा, हैप्पी, रविद्र शर्मा, बलजीत बल्ली, अलका हांडा, जनार्दन, अमृतपाल बराड़, गायत्री देवी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी