बिजली के रेट में कटौती लोगों से धोखा : रूबी

प्रत्येक यूनिट में 25 पैसे से लेकर 50 पैसे तक की कटौती को लोगों के साथ धोखा करार दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 05:49 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 08:05 PM (IST)
बिजली के रेट में कटौती लोगों से धोखा : रूबी
बिजली के रेट में कटौती लोगों से धोखा : रूबी

जासं, बठिडा : आम आदमी पार्टी की बठिडा देहाती की विधायक प्रो. रूपिदर कौर रूबी ने पंजाब सरकार की ओर से 3 दिन पहले बिजली के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रत्येक यूनिट में 25 पैसे से लेकर 50 पैसे तक की कटौती को लोगों के साथ धोखा करार दिया है। उनका कहना है कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने वाहवाही लूटने के लिए लोगों की आंखों में मिट्टी डाली है। इसके तहत जिस समय पंजाब राज बिजली रेगुलेटरी कमीशन ने बिजली की दरों में 25 से 50 पैसे की कटौती का एलान किया, ठीक उसी समय 2 किलोवाट से 50 किलोवाट लोड पर 20 से 50 फीसद तक बिजली के रेट को भी बढ़ा दिया। इसके साथ अगले 10 महीनों में पंजाब के लोगों से लगभग सवा 200 करोड़ की वसूली की जाएगी। उन्होंने बताया कि किलोवाट के लोड पर बिजली के खर्च को सरकार ने पक्का बना दिया है। अब अगर कोई एक यूनिट का इस्तेमाल भी नहीं करता तो उसको भी बिल देना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी