सरकार के फैसले की आलोचना की

नील गर्ग ने कहा कि बचपन में सुना करते थे कि मगरमच्छ के आंसू बहाना लेकिन मतलब आज पता चला है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:11 AM (IST)
सरकार के फैसले की आलोचना की
सरकार के फैसले की आलोचना की

जासं, बठिडा : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नील गर्ग बठिडा ने कहा कि बचपन में सुना करते थे कि मगरमच्छ के आंसू बहाना, लेकिन उसका मतलब आज पता चला है। जब सांसद हरसिमरत कौर बादल शहीद जोगिदर सिंह की दी हुई कुर्बानी पर थर्मल को बचाने की बातें कर रही थीं। पंजाब के लोग अभी तक भूले नहीं हैं कि 2007 से लेकर 2014 के बीच इसी थर्मल पर 737 करोड़ रुपये लगा ताकि थर्मल 2030 तक चल सके। लेकिन अकाली दल की सरकार ने मोटे कमिशन लेकर प्राइवेट थर्मलों के साथ किए समझौतों के तहत सरकारी थर्मल प्लांटों को बंद ही नहीं किया बल्कि उनको बेचने की कोशिश भी की। लेकिन लोगों के रोष के कारण वे बेच नहीं सके। लेकिन अब उनके ही पदचिन्हों पर कैप्टन सरकार चल रही है।

chat bot
आपका साथी