हर बूथ पर वर्करों को तैनात करेगी आम आदमी पार्टी: प्रो. बलजिदर

आप की विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 10:30 PM (IST)
हर बूथ पर वर्करों को तैनात करेगी आम आदमी पार्टी: प्रो. बलजिदर
हर बूथ पर वर्करों को तैनात करेगी आम आदमी पार्टी: प्रो. बलजिदर

जागरण संवाददाता, बठिडा: आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक प्रो. बलजिदर कौर ने कहा कि स्थानीय निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। इस दौरान किसी भी प्रकार की धक्केशाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए पार्टी ने हर वार्ड में कमेटी का गठन किया है। साथ ही हर एक बूथ पर 15 के करीब वर्करों को तैनात किया जाएगा। प्रो. बलजिंदर शुक्रवार को उम्मीदवारों का नाम घोषित करने के लिए रखे कार्यक्रम में पहुंची थीं। उन्होंने बताया कि पार्टी नगर पंचायतों व नगर कौंसिलों के चुनावों में भी उम्मीदवारों को उतारेगी।

उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के किसानों के संघर्ष में पार्टी की ओर से ट्रैक्टर मार्च में हिस्सा लिया जाएगा। इससे पहले 23 जनवरी को शहर में बाइक रैली की जाएगी। यहां जिला शहरी प्रधान नवदीप सिंह जीदा, जिला देहाती प्रधान गुरजंट सिंह सिवियां, जिला महासचिव राकेश पूरी, अमृत लाल अग्रवाल, अनिल ठाकुर, अमरदीप राजन, बलजिदर कौर तुंगवाली, मास्टर जगसीर सिंह, शिदरपाल सिंह, नछत्तर सिंह, बलकार सिंह, विक्रम लवली, बलजिदर सिंह, सुखवीर बराड़, प्रदीप कालिया, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे। चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका अहम: भानु प्रताप भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा इकाई युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप राणा ने वीरवार को बठिडा पहुंच कर कार्यकारिणी टीम की बैठक ली। जिलाध्यक्ष संदीप अग्रवाल ने बताया कि बैठक में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपांशु भाई, प्रदेश सचिव आशुतोष तिवाड़ी, कार्यक्रम प्रमुख प्रभास पराशर, ओबीसी मोर्चा के ज्ञानदीप व संगरूर सिटी के अमरजीत चट्ठा सहित संदीप मलाणा, बठिडा के प्रभारी दिलेश शर्मा, मनीष मित्तल विशेष तौर पर उपस्थित हुए। राणा ने कहा की नगर निगम चुनावों में युवा मोर्चा अहम रोल अदा करेगा। भाजपा डटकर हर वार्ड में चुनाव लड़ेगी।

chat bot
आपका साथी