आदेश इंस्टीट्यूट ने मनाया विश्व दृष्टि दिवस

आंखों के विभाग द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए मुफ्त जांच का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:51 PM (IST)
आदेश इंस्टीट्यूट ने मनाया विश्व दृष्टि दिवस
आदेश इंस्टीट्यूट ने मनाया विश्व दृष्टि दिवस

बठिडा (वि): विश्व दृष्टि दिवस पर आदेश इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च बठिडा के आंखों के विभाग द्वारा मधुमेह रोगियों के लिए मुफ्त जांच का आयोजन किया। आंखों के पर्दे पर शूगर का असर देखने का टेस्ट व शूगर का टेस्ट निश्शुल्क किया गिया।

एमबीबीएस छात्रों द्वारा रोगियों के लिए मधुमेह संबंधी रेटिनोपैथी व नेत्रदान मिथकों के बारे में उनके ज्ञान को बढ़ाने के लिए भूमिका निभाई गई। 20 मधुमेह रोगियों की जांच की गई व चार रोगियों के आंखों के पर्दे में शूगर का असर देखा गिया। पांच रोगियों में काला मोतिया पाया गया। एमएस एडमिन डा. गुरप्रीत सिंह गिल ने कहा कि हमारे नेत्र विभाग के पास आंखों की जांच व इलाज के लिए विशेष डाक्टरों की टीम के साथ साथ अत्याधुनिक उपकरण उलब्ध हैं। डा. रितेश सिगला, डा. राजविदर कौर, डा. प्रियंका गुप्ता, डा. आकाश दीप गोयल व पीजी रेजिडेंट्स डा. अनुप्रिया व डा. आकृति ने मरीजों को सलाह दी कि वह नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं। कैंप में 85 मरीजों की आंखों की जांच, नौ के आप्रेशन श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां की प्रबंधकीय कमेटी द्वारा नयन ज्योति चेरीटेबल ट्रस्ट के सहयोग से मंदिर में चलाए जा रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चेरीटेबल आई अस्पताल द्वारा नौ मरीजों के आंखों के आपरेशन करवाए गए। संस्थापक जोगिदर काका व चेयरमैन पवन बांसल ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डाक्टर स्वतंत्र गुप्ता ने 85 मरीजों की आंखों की जांच की। प्रबंधकों ने आपरेशन वाले मरीजों को दवाएं भेंट कीं।

chat bot
आपका साथी