बहन को खाना देने जा रहे बाइक सवार को ट्राले ने कुचला, मौत

एक युवक को शुक्रवार सुबह बठिडा-बादल रोड पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने कुचला दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 04:19 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 04:19 PM (IST)
बहन को खाना देने जा रहे बाइक सवार को ट्राले ने कुचला, मौत
बहन को खाना देने जा रहे बाइक सवार को ट्राले ने कुचला, मौत

जासं,संगत मंडी/बठिडा : गांव घुद्दा के सिविल अस्पताल में दाखिल अपनी बहन के लिए खाना लेकर जा रहे एक युवक को शुक्रवार सुबह बठिडा-बादल रोड पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने कुचला दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे के बाद ड्राइवर ट्राला घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर पहुंची थाना नंदगढ़ पुलिस ने ट्राले को कब्जे में लेकर फरार अज्ञात ड्राइवर पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस को दर्ज करवाए बयान में मुख्तयार राम वासी गांव घुद्दा ने बताया कि बीते दिनों उसकी बेटी ने एक बच्ची को जन्म दिया, जोकि सिविल अस्पताल घुद्दा में दाखिल है। शुक्रवार सुबह उनका बेटा सुखविदर राम (18) मोटरसाइकिल नंबर पीबी-03एडब्लू-4756 पर अस्पताल में दाखिल अपनी बहन के लिए खाना लेकर जा रहा था। पीछे से तेज रफ्तार सीमेट से भरे ट्राले नंबर पीबी-03एडब्लू-6877 ने उसके बेटे को कुचल दिया। हादसे में मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गया, जबकि मोटरसाइकिल सवार युवक का सिर ट्राले के टायरों के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सहारा जनसेवा की लाइफ सेविग टीम के सदस्य मनीकर्ण शर्मा व गौतम गोयल एंबुलेंस सहित दुर्घटनास्थल पर पहुंचे। थाना नंदगढ पुलिस की अगुआई में शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बठिडा पहुंचाया। मामले के जांच अधिकारी एएसआइ जसवीर सिंह ने बताया कि ड्राइवर ट्राला मौके पर छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस ने ट्राले को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है, जल्द ही ड्राइवर की पहचान कर उसे काबू कर लिया जाएगा। ट्राला बठिडा से घुद्दा की तरफ जा रहा था। मृतक युवक मजदूरी करता था।

chat bot
आपका साथी