रामनवमी पर निकाली जाएगी शोभयात्रा

श्री राम सेवा समिति रजि द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:32 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:05 PM (IST)
रामनवमी पर निकाली जाएगी शोभयात्रा
रामनवमी पर निकाली जाएगी शोभयात्रा

संस, बठिडा : श्री राम सेवा समिति रजि द्वारा हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में 20 अप्रैल दिन मंगलवार को नगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से नगर शोभायात्रा यात्रा निकाली जाएगी। समिति सचिव पवन गर्ग ने बताया की शोभायात्रा शाम साढे चार बजे श्री राम ट्रस्ट मंदिर, सामने उडांग सिनेमा, अग्रसेन रोड से आरंभ होगी। शहर के सभी मुख्य बाजारों अग्रसेन रोड, माल रोड, अस्पताल बाजार, धोबी बाजार, देव समाज चौक, आर्य समाज चौक, कीकर बाजार, सदर बाजार, सदभावना चौक से होती हुई प्राचीन श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर, बंगले वाली धर्मशाला, पोस्ट आफिस बाजार में संपन्न होगी। श्री राम सेवा समिति रजि: बठिडा के प्रधान राजिदर कुमार राजू भट्रटे वाले ने बताया कि बठिडा के इतिहास में पहली बार 151 किलो का लड्डू रामनवमी नगर शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। उन्होंने कहा कि 21 अप्रैल को श्री राम नवमी के दिन हर घर में दीपमाला की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने नगर के सभी मंदिरों की प्रबंधक कमेटियों व मंदिर पुजारियों को श्रीरामनवमी के दिन मंदिरों को सजाने व पर मंदिरों में दीपमाला करने का आह्वान किया गया। मंडल प्रवक्ता एमआर जिंदल ने सभी नगर वासियों व नगर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को इस दिन अपने अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दीपमाला करके प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की है।

माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर को सैनिटाइज किया

संस, बठिडा : माता वैष्णो देवी मंदिर पटेल नगर में एक कोरोना पाजिटिव केस आने पर आसरा वेलफेयर सोसाइटी बठिडा के सदस्य परमजीत मेहता व सरताज सिंह ने मंदिर को सैनिटाइज किया। संस्था के संस्थापक रमेश मेहता ने शहरवासियों से अपील की कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हमें समय-समय पर हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोना चाहिए या सेनिटाइज का इस्तेमाल करना चाहिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी