पाजिटिव मरीजों को कोरोना किट लेने के लिए भेजा जा रहा अस्पताल

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नाके लगाकर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:07 PM (IST)
पाजिटिव मरीजों को कोरोना किट लेने के लिए भेजा जा रहा अस्पताल
पाजिटिव मरीजों को कोरोना किट लेने के लिए भेजा जा रहा अस्पताल

जासं,बठिडा :

जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमित को रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नाके लगाकर बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। इसके तहत हर रोज पुलिस प्रशासन की तरफ से जिले के विभिन्न तीन थानों की पुलिस टीम द्वारा सेहत विभाग की मदद से अपने अपने थाने के अधीन आते प्रमुख सड़कों व चौक चौराहों पर नाके लगाकर कोरोना के रैपिड टेस्ट किए जा रहे हैं। जिस व्यक्ति की रिपोर्ट पाजिटिव मिलती है, तो उसका आधार कार्ड के अलावा उसका मोबाइल नंबर और घर का पता नोट किया जा रहा है, ताकि उसके साथ संपर्क रखा जा सके। इतना ही नहीं पाजिटिव आने वाले व्यक्ति या महिला को सिविल अस्पताल बठिडा या नजदीकी हेल्थ सेंटर में भेजा जा रहा है, ताकि वह कोरोना की फतेह मिशन किट हासिल कर सके। पुलिस की यह लापरवाही है कि जिले में 2306 एक्टिव मरीज हैं और उसमें 232 मरीज अभी अनट्रेस हैं, जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर और घर का पता गलत लिखा है। यह लापरवाही जनता के साथ-साथ सरकारी विभागों की भी है। क्योंकि कोरोना मरीज खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं। पुलिस के सहयोग से सेहत विभाग की टीमों हर रोज शहर के विभिन्न हिस्सों से लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो का कहना है कि मोबाइल वैन के जरिए टेस्ट में पाजिटिव मिलने वाले मरीजों को होम आइसोलेट किया जाता है। उन्हें तत्काल ही घर भेज दिया जाता है। वहीं उनके द्वारा दर्ज करवाएं गए फोन नंबर व घर पर टीम भेजकर उनकी चेकिग की जाती है। एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क का कहना है कि पुलिस का काम नाके लगाकर सेहत विभाग टीम को सहयोग करना है।

chat bot
आपका साथी