जाति से नहीं, अपने कर्मो से उच्च होता है इंसान: संत पुरुषोत्तम दास

ऐतिहासिक सांझीवाल यात्रा कपूरथला से चलकर मोगा बरनाला होते हुए मुख्य बाजारों व इलाकों से होती हुई छाबड़ा पैलेस में संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 02:50 AM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 02:50 AM (IST)
जाति से नहीं, अपने कर्मो से उच्च होता है इंसान: संत पुरुषोत्तम दास
जाति से नहीं, अपने कर्मो से उच्च होता है इंसान: संत पुरुषोत्तम दास

संस, बठिडा: ऐतिहासिक सांझीवाल यात्रा कपूरथला से चलकर मोगा बरनाला होते हुए मुख्य बाजारों व इलाकों से होती हुई छाबड़ा पैलेस में संपन्न हुई। इस दौरान भारी संख्या में नगरवासी यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने अपने दोपहिया वाहन पर यात्रा की अगुवाई की और अपने-अपने घरों व दुकानों से बाहर आकर नगर की पुरातन मान मर्यादा और परंपरा के अनुसार यात्रा और पूज्य संतो का स्वागत पुष्पवर्षा से किया।

लोगों ने यात्रा के साथ चल रहे मुख्य वाहन में सुशोभित मीरा के आराध्य की मूर्ति, माला, शंख, एकतारा, खड़ाऊ इत्यादि प्रतीक चिन्हों के पावन दर्शन किए। शोभायात्रा के यहां पहुंचने पर संत परशोतम दास गद्दीनशीन देहरा श्री गुरु रविदास जी, चक हकीम फगवाड़ा के पावन सान्निध्य में धर्म सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में स्वामी असीमानंद ऋषिकेश, संत स्वतंत्र गोपाल अमृतसर, संत बलबीर सिंह, स्वामी उमेशानंद दिव्य ज्योति जागृति संस्थान उपस्थित थे। दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की साध्वी बहनों ने संत रविदास जी महाराज व संत मीराबाई के जीवन व विचारधारा पर विस्तृत प्रकाश डाला। संत पुरुषोत्तम दास ने कहा कि व्यक्ति अपनी जाति से नहीं बल्कि अपने कर्मों से उच्च होता है। संत रविदास जी ने हर व्यक्ति को काम करने का संदेश दिया और प्रत्येक वर्ग को परमात्मा की संतान कहा। कार्यक्रम में संतो द्वारा प्रो .अशोक गुप्ता, कर्नल वरिदर, साधु राम कुसला, यात्रा समिति संयोजक राजिदर पांडे, सह संयोजक कमल गर्ग,कैलाश गर्ग, साधु राम कुसला, देवकी नंदन गोयल, विजय कांसल, पी एन गर्ग, रमेश पसरीचा, टेक चन्द सिगला, रतन लाल गर्ग, अशोक कांसल, राजा राम बांसल, रमेश गर्ग व एम आर जिदल को शोभायात्रा व धर्मसभा के आयोजन में सेवा व सहयोग करने के लिए सिरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में नगर की धार्मिक, सामाजिक व लोक भलाई संस्थाओं लोक सेवा समिति, श्री गुरु रविदास सभा, श्री राम सेवा समिति, राष्ट्रीय सिख संगत, अग्रवाल मारवाड़ी परिवार, श्री सनातन धर्म सभा, आर्य समाज रजि, अग्रवाल एकता सभा, वनवासी कल्याण आश्रम, एस एस डी महावीर दल, दोस्त वेलफेयर सोसाइटी, श्री सालासर यात्री संघ, श्री गुरुजी लोक कल्याण समिति, श्री वाल्मीकि सभा, श्री नारायण लंगर समिति, श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसाइटी, श्री कबीर पंथ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व बठिडा एसोसिएशन आफ एन जी ओज का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी