नशेड़ी ने मोटरसाइकिल को लगाई आग

परसराम नगर चौक स्थित शहीद संदीप सिंह बुत के सामने अपने मोटरसाइकिल को आग लगा दी और फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 07:54 PM (IST)
नशेड़ी ने मोटरसाइकिल को लगाई आग
नशेड़ी ने मोटरसाइकिल को लगाई आग

जासं,बठिडा: दशहरे की देर शाम एक नशेड़ी युवक ने परसराम नगर चौक स्थित शहीद संदीप सिंह बुत के सामने अपने मोटरसाइकिल को आग लगा दी और फरार हो गया। पुलिस कर्मियों व लोगों ने दमकल विभाग की मदद से आग को बुझाया। थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने एक युवक को नामजद कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि युवक गिरफ्तार नहीं हो पाया। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि उसने बाइक को आग क्यों लगाई। मारपीट के दो मामलों में आठ लोगों पर केस दर्ज जिला पुलिस ने मारपीट के विभिन्न दो मामलों में आठ लोगों पर मामला दर्ज किया है। संबंधित थानों की पुलिस ने पीड़ित लोगों के बयानों पर आरोपित लोगों को नामजद कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।

थाना कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर रजिदर कुमार निवासी रेलवे कालोनी ने बताया कि उसका रेलवे कालोनी के रहने वाले मोहित कुमार के साथ पैसे लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसकी रंजिश में बीती 14 अक्टूबर को आरोपित मोहित कुमार ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर उसके सरकारी क्वार्टर में दाखिल हुए और उसके साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर आरोपित मोहित व दो अज्ञात समेत तीन पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना कैंट पुलिस को शिकायत देकर गांव ज्ञाना निवासी चरणजीत सिंह ने बताया कि बीती 13 अक्टूबर को आरोपित जस्सी निवासी गांव पक्का, राजविदर सिंह, रंजीत सिंह निवासी गांव ज्ञाना व दो अज्ञात लोगों ने उसे स्थानीय जस्सी चौंक बठिडा में घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पीड़ित के अनुसार उसका आरोपितों के साथ पुराना विवाद चल रहा है। जिसकी वह रंजिश रखे हुए है। कैंट पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी