नशा व लाहन तस्करी करने वाले चार आरोपित काबू

नशा व लाहन तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:17 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:17 PM (IST)
नशा व लाहन तस्करी करने वाले चार आरोपित काबू
नशा व लाहन तस्करी करने वाले चार आरोपित काबू

जासं, बठिडा : जिला पुलिस ने विभिन्न स्थानों में नशा व लाहन तस्करी करने वाले चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। थाना कोतवाली के एसआई सर्वजीत कौर के मुताबिक बीती शनिवार को वह पुलिस टीम के साथ मैहणा चौक बठिडा में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने शक के आधार पर पूजा वाला मोहल्ला निवासी संदीप कुमार को रोककर उसकी तलाशी ली, तो उसे पास से तीन ग्राम स्मैक के अलावा तोल करने वाला एक नापतोल बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपितों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया है।

इसी तरह थाना कैनाल कालोनी के एएसआइ भूपिदर सिंह ने भी गश्त के दौरान स्थानीय मैहणा बस्ती रोड नजदीक शिव मंदिर बठिडा के पास से आरोपित बंगी नगर बठिडा निवासी भीम लाल को साढ़े तीन किलो भुक्की चूरा पोस्त समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना नथाना पुलिस ने एक्साइज विभाग के अधिकारी गुरतेज सिंह की शिकायत पर गांव नाथपुरा में छापेमारी कर आरोपित गुरलाभ सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर 35 लीटर लाहन बरामद की गई, जबकि आरोपित पहले ही फरार हो गया था। इसके अलावा थाना मौड़ के एएसआइ गुरमेल सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर गांव भैणी चूहड़ रामनगर निवासी गमदूर सिंह के घर में छापामारी कर मौके पर अवैध शराब बनाने के लिए रखी 50 लीटर लाहन बरामद की और आरोपित को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

chat bot
आपका साथी