जातिसूचक शब्द बोलने वाले दंपति पर मामला दर्ज

थाना कोतवाली पुलिस ने पुराने झगड़े में एक व्यक्ति को जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 11:13 PM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 11:13 PM (IST)
जातिसूचक शब्द बोलने वाले दंपति पर मामला दर्ज
जातिसूचक शब्द बोलने वाले दंपति पर मामला दर्ज

जासं, बठिडा

थाना कोतवाली पुलिस ने पुराने झगड़े में एक व्यक्ति को जातिसूचक शब्द बोलने के आरोप में एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है। डीएसपी स्पेशल सेल ने शिकायत की पड़ताल की, जिसमें पीड़ित द्वारा लगाएं आरोप सही पाए गए, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपित दंपति की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

कोतवाली पुलिस के पास निर्मल सिंह निवासी देव समाज कंप्लेक्स आर्य समाज चौक ने शिकायत दी कि उसका अलका व देव अनूप निवासी देव समाज चौक के साथ पुराना झगड़ा चल रहा था। इसी विवाद में उक्त लोगों ने 16 मार्च को उसे जाति सूचक गालियां दी। मामले की शिकायत पुलिस के पास करने के बाद मामले की जांच डीएसपी स्पेशल क्राइम को सौंपी गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस को आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज करने की हिदायत दी थी। कोतवाली पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

chat bot
आपका साथी