कैंप में 95 मरीजों की आंखों की जांच की

श्री छिन्नमस्तिका धाम मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ मंदिर में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल में पंचकुला के समाज सेवक राजीव गोयल (एमएमजी हेल्थकेयर) ने 2 हजार आई ड्राप्स भेजे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:54 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:54 PM (IST)
कैंप में 95 मरीजों की आंखों की जांच की
कैंप में 95 मरीजों की आंखों की जांच की

संवाद सूत्र, भुच्चो मंडी : श्री छिन्नमस्तिका धाम, मंदिर माता चितपूर्णी भुच्चो कैंचियां में नयन ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग के साथ मंदिर में चल रहे श्री राम स्वरूप जिदल मेमोरियल चैरिटेबल आई अस्पताल में पंचकुला के समाज सेवक राजीव गोयल (एमएमजी हेल्थकेयर) ने 2 हजार आई ड्राप्स भेजे। सागर रतना होटल के मालिक गुप्ता जी ने मरीजों के लिए पांच डिब्बे बिस्कुट और चाय का सामान भेजा। मंदिर के संस्थापक जोगिदर काका व सचिव राज कुमार भोला ने बताया कि अस्पताल में प्रधान मदन गोपाल के नेतृत्व में कैंप लगा कर आंखों के माहिर डा. स्वतंत्र गुप्ता द्वारा अपने स्टाफ सदस्यों वरिदर सिगला, गमदूर सिंह, महिदर कौर, परमजीत कौर, कुलदीप सिंह के सहयोग से 95 मरीजों की आंखों की जांच कर मुफ्त दवाएं दीं। इस मौके मंदिर कमेटी के मेनेजर मनोज मोजी व पंडित राम गोपाल ने विशेष सहयोग दिया।

chat bot
आपका साथी