नशा तस्करी के छह केस दर्ज कर नौ आरोपित गिरफ्तार

थाना भीखी पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान गांव सुखलधी (बठिडा) को मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 04:43 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 09:57 PM (IST)
नशा तस्करी के छह केस दर्ज कर नौ आरोपित गिरफ्तार
नशा तस्करी के छह केस दर्ज कर नौ आरोपित गिरफ्तार

संसू, मानसा : थाना भीखी पुलिस द्वारा की गई नाकेबंदी के दौरान गांव सुखलधी (बठिडा) को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 11 बी 8232 व 960 नशीली गोलियां सहित काबू कर थाना भीखी में मामला दर्ज किया गया। थाना सदर पुलिस ने जगसीर सिंह व चरनजीत कौर उर्फ चरनों दोनों वासी बुर्ज हरी को 390 नशीली गोलियां सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। सीआइए स्टाफ पुलिस ने गांव देवरिया राजस्थान वासी बाबू सिंह व सरदूलगढ़ वासी नवजीत सिंह उर्फ मोटू को दो सौ ग्राम अफीम सहित काबू कर थाना सरदूलगढ़ में मामला दर्ज करवाया। सीआइए स्टाफ पुलिस ने बाजेवाला वासी सुखदेव शर्मा उर्फ गागी व निहाल सिंह को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 31 पी 5538 व तीन किलो चूरा पोस्त सहित काबू कर थाना सदर में मामला दर्ज किया। उक्त मामलों में काबू किए गए आरोपित को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड की मांग की जाएगी ता जो अन्य जानकारी हासिल की जाए ।

वही थाना सिटी वन पुलिस ने गांव जवाहरके वासी बलजिदर सिंह को 12 बोतल अवैध शराब सहित काबू कर मामला दर्ज किया। इसी तरह थाना जौड़कियां पुलिस ने गुप्त सूचना के अधार पर की गई छापामारी में गांव मियां वासी गुरलाल सिंह को 60 लीटर लाहन सहित काबू कर मामला दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगातार चलाए जा रे अभियान से सफलता मिल रही है। जल्द ही जिले में नशे की चेन केा तोड़ दिया जाएगा, जिससे पूरी तरह से लोगों के नशे के आतंक से मुक्ति मिल जाएगी। यदि आप के आसपास कोई अराजक तत्व हो तो उसकी सूचना पुलिस का दें।

chat bot
आपका साथी