दूसरे दिन 5,658 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

सेहत विभाग व सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के निर्देशानुसार जिले में सोमवार दूसरे दिन भी को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:05 PM (IST)
दूसरे दिन 5,658 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की
दूसरे दिन 5,658 बच्चों ने पी दो बूंद जिंदगी की

जासं,बठिडा: सेहत विभाग व सिविल सर्जन बठिडा डा. तेजवंत सिंह ढिल्लों के निर्देशानुसार जिले में सोमवार दूसरे दिन भी को 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की बूंदें पिलाई गई। तीन दिवसीय माइग्रेटरी प्लस पोलियो राउंड के दूसरे दिन 5658 बच्चों को बूंदें पिलाकर 79.58 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया गया है, जबकि पहले दिन 9214 बच्चों को दवा पिलाई गई। अब तक दो दिनों में सेहत विभाग 14872 बच्चों को पोलियो रोधी ड्रॉप पिला चुका है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला ने कहा कि माइग्रेटरी पल्स पोलियो अभियान वर्ष में दो बार आयोजित किए जाते हैं। इस दौरान जिले के हाई रिस्क एरिया ईंट भट्ठों सहित झुग्गी झोंपड़ी क्षेत्र, कारखानों, निर्माणाधीन भवनों व पिछड़ी बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा घर घर दस्तक देते हुए जन्म से पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवाई पिलाई गई। उन्होंने बताया कि सभी को कोविड नियमों के दायरे में रहते हुए घर घर दस्तक देते हुए बच्चों को जहां दवाई पिलाई गई, वहीं हर घर में रहने वाले परिवार को कोविड नियमों के लिए भी जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस तीन दिवसीय अभियान की सफलता को लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार मानीटरिग भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 18687 बच्चों का दवा पिलाने का लक्ष्य है, जिसमें से 79.58 प्रतिशत बच्चों को पहले दिन पोलियो की खुराक पिलाई गई। सोमवार को दूसरे दिन बठिडा सिटी में 4086, ब्लाक गोनियाना में 251, ब्लाक तलवंडी साबो में 235, ब्लाक भगता में 246, ब्लाक नथाना में 320, ब्लाक संगत में 120, ब्लाक बालियांवाली में 146, रामपुरा में 103 बच्चों, मौड़ मंडी में 85 बच्चों और रामामंडी में 66 बच्चों को पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई।

chat bot
आपका साथी