योजना का 75 फीसद लोगों को मिल चुका है लाभ : मनदीप

अन्न योजना तहत 75 फीसद गेहूं व 70 फीसद दाल का वितरण कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 05:03 PM (IST)
योजना का 75 फीसद लोगों को मिल चुका है लाभ : मनदीप
योजना का 75 फीसद लोगों को मिल चुका है लाभ : मनदीप

जासं, बठिडा : बठिडा में लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तहत 75 फीसद गेहूं व 70 फीसद दाल का वितरण कर दिया गया। इस संबंध में जिला खुराक व सप्लाई कंट्रोलर मनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार गेहूं वितरण में मुकम्मल पारदर्शिता बरती गई है। उन्होंने बतया कि राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा मिशन के तहत अनाज का लाभ जिले के करीब 1,86,695 आटा दाल व अंत्योदय कार्ड लाभपात्री 6,93,934 परिवारों को राशन दिया जाना है। इसके तहत अगले हफ्ते तक इस प्रक्रिया को 100 फीसद तक पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस अनाज वितरण स्कीम के तहत गरीब परिवारों को 5 किलोग्राम परिवार के प्रति मेंबर व एक किलोग्राम प्रति परिवार के एक मेंबर को दाल दी जानी है। इसके तहत अप्रैल से जून तक तीन महीनों का राशन दिया जा रहा है। इसके लिए लाभपात्री से कोई पैसा भी नहीं लिया जा रहा। जिले को गेहूं का 1,10,030 क्विंटल गेहूं व 5797 क्विंटल दाल का कोटा प्राप्त हुआ है। इसमें से 1,30,700 परिवारों को 3921 क्विंटल दाल व 5,22,800 लाभपात्रियों को 78,420 क्विंटल गेहूं की बांट की जा चुकी है। जबकि जिले में 702 राशन डिपुओं के द्वारा अनाज बांटा जा रहा। वहीं बाकी रहते परिवारों को राशन बांटने का काम एक हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी