नौजवान सोसायटी के वैक्सीनेशन कैंप में 748 लोगों ने लगवाया टीका

सेहत विभाग की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के तहत समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए कैंप में करीब 748 लोगों की वैक्सीनेशन हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Jul 2021 03:25 PM (IST) Updated:Sun, 04 Jul 2021 03:25 PM (IST)
नौजवान सोसायटी के वैक्सीनेशन कैंप में 748 लोगों ने लगवाया टीका
नौजवान सोसायटी के वैक्सीनेशन कैंप में 748 लोगों ने लगवाया टीका

जासं, बठिडा : सेहत विभाग की ओर से आयोजित वैक्सीनेशन कैंप के तहत समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी द्वारा लगाए कैंप में करीब 748 लोगों की वैक्सीनेशन हुई। इस दौरान वैक्सीन लगवाने वाले सभी लोगों के लिए संस्था द्वारा पीने के पानी तथा जूस की व्यवस्था की गई तथा सभी को इनामी कूपन भी दिए गए। इस मौके पर सोनू माहेश्वरी ने बताया कि संस्था की ओर से लगाए जा रहे कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में लोग बड़े उत्साह से टीका लगवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए जिन लोगों को कूपन दिए थे, उनके इनाम निकाले जाएंगे। सोनू ने कहा कि अगर किसी मोहल्ले में लोग वैक्सीन लगवाना चाहते हैं और उनके पास कोई साधन नहीं है तो संस्था अपने स्तर गाड़ी भेजकर उनको लाने व छोड़ने का प्रबंध करेगी। कैंप को सफल बनाने में किशोरी राम अस्पताल डा. सोनिया गुप्ता और डा. विपुल गुप्ता, संस्था के सदस्य सफल गोयल, राकेश कांसल, साहिब सिंह, जगदीप गिलपत्ति, राजविदर धालीवाल, रोहित कांसल, कृष्ण बांसल, सोनू महेश्वरी, अशोक निर्मल, राकेश जिदल, चन्द्र प्रकाश, दीपक बांसल, रमनदीप कौर, डा. अरशद मोहम्मद, डा. शिवम गर्ग, सेहत विभाग की टीम के हरजिदर कौर, गुरमीत कौर, एम्स अस्पताल से कुमारी ज्योति, अशोक स्वामी आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।

chat bot
आपका साथी