मैपिकॉन बठिडा-2021 में पेश किए जाएंगे 65 शोध पत्र: डा. गुप्ता

तीन दिवसीय 8वां वार्षिक सम्मेलन मैपिकॉन बठिडा 2021 का आयोजन 15 से 18 सितंबर तक किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 10:01 PM (IST)
मैपिकॉन बठिडा-2021 में पेश किए जाएंगे 65 शोध पत्र: डा. गुप्ता
मैपिकॉन बठिडा-2021 में पेश किए जाएंगे 65 शोध पत्र: डा. गुप्ता

जासं,बठिडा: कोविड-19 की स्थिति में दी गई राहत के चलते एसोसिएशन आफ फिजिशियन ऑफ इंडिया (मालवा शाखा) का तीन दिवसीय 8वां वार्षिक सम्मेलन मैपिकॉन बठिडा 2021 का आयोजन 15 से 18 सितंबर तक किया जा रहा है।

मैपिकॉन आयोजन के सचिव डा. वितुल गुप्ता ने बताया कि बठिडा के सैपल होटल में आयोजित होने वाले इस सम्मलेन में 60 से अधिक व्याख्यान दिए जाएंगे, जबकि 65 शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 550 से अधिक प्रतिनिधियों ने पहले ही पंजीकरण करवा लिया है। कोविड-19 प्रतिबंधों के कारण पंजाब मेडिकल काउंसिल के तत्वावधान में ओमनीसियूरिस के सहयोग से 'वर्चुअल मैपिकॉन 2020' का आयोजन किया गया। वर्चुअल मैपिकॉन वास्तव में एक राष्ट्रीय सम्मेलन बन गया था, क्योंकि पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। 70 व्याख्यान दिए गए और लगभग 100 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसे नेशनल कान्फ्रेंस का दर्जा मिला है। पंजाब मेडिकल काउंसिल ने 16 क्रेडिट घंटे प्रदान किए हैं, जबकि अब तक किसी भी सम्मेलन के लिए 16 क्रेडिट घंटे नहीं दिए गए हैं। डा. गुप्ता ने बताया कि 15 सितंबर से शुरू होने वाले मैपिकॉन में मुख्यअतिथि के तौर एम्स दिल्ली के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया पहुंचेंगे। वहीं सम्मेलन का उद्घाटन बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चाउसलर डा. राज बहादुर और एम्स बठिडा के निदेशक डा. डीके सिंह द्वारा किया जाएगा। डा. गुप्ता ने बताया कि 18 सितंबर को पीएमसी को 16 क्रेडिट देने के लिए आवेदन किया है। पंजाब मेडिकल काउंसिल ने 16 क्रेडिट घंटे प्रदान किए हैं, जबकि अब तक किसी भी सम्मेलन के लिए 16 क्रेडिट घंटे नहीं दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी