दो कारों की टक्कर में बच्चे समेत 6 जख्मी

बठिंडा डबवाली नेशनल हाईवे पर गाव मछाना के पास दो कारों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक बचे समेत छह लोग जख्मी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 10:17 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 10:17 PM (IST)
दो कारों की टक्कर में बच्चे समेत 6 जख्मी
दो कारों की टक्कर में बच्चे समेत 6 जख्मी

संवाद सूत्र, संगत मंडी : बठिंडा डबवाली नेशनल हाईवे पर गाव मछाना के पास दो कारों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक बच्चे समेत छह लोग जख्मी हो गए। एक कार जिसमें तीन नौजवान सवार थे डबवाली से मुक्तसर को जा रहे थे । इस दौरान सामने से आ रही एक स्विफ्ट कार जोकि सिरसा जिले के गाव रानिया को जा रही थी की उसके साथ टक्कर हो गई। उस कार में एक बच्चे समेत चार लोग सवार थे। हादसे में एक बच्चा, दो महिलाएं, तीन नौजवान जख्मी हो गए। घायलों को बठिंडा के सिविल अस्पताल भिजवाया गया है। जख्मियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मारपीट के दो मामलों में दो दर्जन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज

जिला पुलिस ने पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने के विभिन्न दो मामलों में दो दर्जन अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। इसमें तीन अज्ञात महिलाएं भी शामिल है। थाना कैनाल कालोनी व तलवंडी साबो पुलिस ने दोनों मामलों की जांच पड़ताल करने के बाद आरोपित लोगों पर केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। कैनाल कालोनी पुलिस को शिकायत देकर हीरा सिंह निवासी मुलतानियां रोड बठिडा ने बताया कि गत 22 जनवरी को आरोपित प्रभु सिंह, कमलजीत सिंह, नवदीप सिंह, चमनजोत सिंह व तीन अज्ञात महिआओं ने उसे बीच रास्ते में घेरकर उसके साथ मारपीट की और उसके मोटरसाइकिल की तोड़फोड़ की। जिसकी वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं थाना तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर महिदर सिंह निवासी गांव कोरोआणा ने बताया कि गत 22 जनवरी को आरोपित केसर सिंह, जग्गा सिंह, रविदर सिंह, परमा सिंह, भगत सिंह निवासी गांव कोरोआणा व हरबंस सिंह निवासी गांव नथेहा और 10 अज्ञात लोगों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे जान से मार देने की धमकियां दी। जिसकी वजह पुराना झगड़ा है। पुलिस ने सभी आरोपितों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी