जिले में अब तक 5,04,697 लोगों को लगी वैक्सीन

डीसी श्री बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 504697 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 10:02 PM (IST)
जिले में अब तक 5,04,697 लोगों को लगी वैक्सीन
जिले में अब तक 5,04,697 लोगों को लगी वैक्सीन

संवाद सूत्र, बठिडा : डीसी श्री बी श्रीनिवासन ने बताया कि जिले में अब तक 504697 व्यक्ति कोरोना वैक्सीन लगवा चुके है। इनमें से 59594 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं। इसके अलावा 18 से 44 साल तक 183531 व्यक्तियों, 45 से 60 साल तक 72432 व्यक्तियों और इसी तरह 60 साल से अधिक आयु के 40873 बुजुर्गों को पहली डोज लगाई जा चुकी है।

डीसी ने बताया कि इस दौरान सरकारी इंस्टीट्यूट में 7014 हैल्थ वर्कर को पहली डोज और 2939 को दूसरी डोज, 55624 फ्रंट लाइन वर्कर को पहली डोज और 11910 को दूसरी डोज, 18 से 44 साल तक 183531 व्यक्तियों को पहली डोज और 77913 व्यक्तियों को दूसरी डोज, 45 से 60 साल तक 67941 व्यक्तियों को पहली डोज और 23509 व्यक्तियों को दूसरी डोज, 60 साल से ऊपर के 36409 व्यक्तियों को पहली डोज और 11921 व्यक्तियों को दूसरी डोज लगाई गई। उधर वार्ड नंबर 35 स्थित अन्नपूर्णा वैष्णो मंदिर में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया।कैंप दौरान 388 लोगों को कोरोन वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई गई। इस दौरान मेयर रमन गोयल व संदीप गोयल की पुत्री चैरी गोयल ने दूसरी डोज लगवाई। जिले में 21 दिन बाद कोरोना से एक की मौत जिले में शनिवार को 21 दिन के बाद कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक नया मरीज पाजिटिव मिला है। वहीं दो लोग स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में इस समय 30 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 29 मरीज घरों पर आइसोलेट हैं। जिले में अब तक 4,95,726 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 41,642 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है तो 40,571 लोग ठीक हो गए हैं। मगर 1041 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

निजी अस्पताल में एक सितंबर को दाखिल 75 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सहारा जनसेवा की कोरोना वारियर्स टीम के जग्गा सहारा, राजेंद्र कुमार, संदीप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे और शव को गांव विर्क खुर्द की श्मशान भूमि में लाकर उसका अंतिम संस्कार किया। सहारा अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कि टीम द्वारा अब तक 990 कोरोना पाजिटिव मृतकों का संस्कार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी