नशा विरोधी मुहिम में समर्थन दें टीबीडीसीए सदस्य: बालिायंवाली

टीबीडीसीए की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:24 PM (IST)
नशा विरोधी मुहिम में समर्थन दें टीबीडीसीए सदस्य: बालिायंवाली
नशा विरोधी मुहिम में समर्थन दें टीबीडीसीए सदस्य: बालिायंवाली

जासं,बठिडा: द बठिडा डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन (टीबीडीसीए) की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान अशोक बालियांवाली की अगुवाई में हुई। कोरोना महामारी के बाद टीबीडीसीए की यह पहली बैठक थी।

अशोक बालियांवाली ने एसोसिएशन के दो वर्ष पूरे होने पर कार्यों का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। बैठक में शामिल होने वाली नवगठित गोनियाना यूनिट के प्रधान पवन गर्ग तथा सचिव विनोद मित्तल, रामपुरा यूनिट के प्रधान दीपक धींगरा व सचिव अजीत अग्रवाल, तलवंडी यूनिट के प्रधान नानक सिंह तथा सचिव राजन गोयल, रामा यूनिट के प्रधान हरबंस लाल मित्तल, सचिव प्रवीण लहरी, नथाना यूनिट के प्रधान बजिदर शर्मा व सचिव पंकज गर्ग, होलसेल यूनिट के प्रधान दर्शन जोड़ा तथा सचिव रेवती कांसल को सम्मानित करते हुए उन्हें मान्यता पत्र प्रदान किए गए।

वहीं कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य करने वाली यूनिटों की प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिला प्रधान बालियांवाली ने बैठक में समस्त यूनिटों से आह्वान किया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई गई नशा विरोधी मुहिम में भरपूर समर्थन दें ताकि नशे जैसी बुराई को जड़ से उखाड़ा जा सके। बैठक में जिला चेयरमैन नंदलाल कांसल, जिला महासचिव रूपिदर गुप्ता, जिला वित्त सचिव रमेश गर्ग, जिला सीनियर उप प्रधान पवन कुमार गर्ग, जिला उपप्रधान विजय चौधरी व मनोज कुमार शंटी, जिला सचिव वेदप्रकाश वेदी व अनिल कुमार, जिला मुख्य सलाहकार एडवोकेट गुरविदर सिंह के अलावा भुच्चो यूनिट के प्रधान कृष्ण लाल तथा सचिव रतन गर्ग, मोड़ यूनिट के प्रधान अमृतपाल सिंह, सचिव हरीश कुमार व तरसेम कुमार, भगता यूनिट के प्रधान राकेश गोयल, सचिव राजन कुमार व कर्णदीप दुआ, संगत यूनिट के प्रधान डॉक्टर गुरमेल सिंह, रिटेल केमिस्ट एसोसिएशन के महासचिव शमशेर सिंह, प्रीतम सिंह विर्क, सुरेश तायल, गुरजिदर सिंह साहनी, पोरेंदर कुमार तथा राजकुमार, रामा मंडी आशू लहरी व राकेश कुमार गोशा, नथाना यूनिट के पूर्व प्रधान सोहनलाल, होलसेल यूनिट से चेयरमैन अमृत सिगला, वित्त सचिव बरिदर कुमार, संगठन सचिव हरीश कुमार टिकू, भोला कांसल, भारत भूषण गोगा, रामपुरा से कपिल कुमार व अंकुर कांसल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी