7.35 लाख की आबादी को टीकाकरण के लिए लगेंगे 490 दिन

कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के लिए लोगों में उत्साह है। इसके चलते हेल्थ वर्कर के मुकाबले फ्रंटलाइन वर्कर और आम लोग टीकाकरण के लिए सबसे ज्यादा आगे आ रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:45 AM (IST)
7.35 लाख की आबादी को टीकाकरण के लिए लगेंगे 490 दिन
7.35 लाख की आबादी को टीकाकरण के लिए लगेंगे 490 दिन

नितिन सिगला, बठिडा

कोरोना वायरस को हराने के लिए सरकार की ओर से शुरू किए गए टीकाकरण अभियान के लिए लोगों में उत्साह है। इसके चलते हेल्थ वर्कर के मुकाबले फ्रंटलाइन वर्कर और आम लोग टीकाकरण के लिए सबसे ज्यादा आगे आ रहे हैं। 16 जनवरी से तीन चरणों में शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक 30 हजार लोग कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा चुके हैं। इसमें सबसे ज्यादा टीकाकरण सीनियर सिटीजन ने करवाया है। 35 दिनों में 10 हजार से अधिक सीनियर सिटीजन टीकाकरण करवा चुके हैं, वहीं 78 दिनों में भी हेल्थ वर्करों ने 11149 के मुकाबले 7191 ने टीका लगवाकर 65 फीसदी लक्ष्य पूरा किया है, जबकि 8339 फ्रंट लाइन वर्करों में से 7535 वर्करों ने टीका लगवाकर 90.36 फीसद लक्ष्य पूरा कर लिया है। जबकि 45-59 साल उम्र के बीच वाले 3185 लोगों को टीका लगा चुका है। वहीं केंद्र सरकार की तरफ से एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने की छूट मिलने के बाद लोग टीकाकरण के लिए आगे आने लगे हैं। इसके तहत केंद्र सरकार ने तीन माह में 70 फीसद आबादी को कोरोना से प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा है। जिसे पूरा करने के लिए सेहत विभाग ने पूरे जोरों शोरों से टीकाकरण कर रहा है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए सेहत विभाग की तरफ से सरकारी के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में टीकाकरण सेंटर शुरू कर दिए है, वहीं जिले की समाजसेवी व धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से मंदिरों, गुरुद्वारों, धर्मशालाओं आदि सार्वजनिक जगहों पर टीकाकरण कैंप लगाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके बाद से जहां लोगों में वैक्सीन को लेकर जागरूकता बढ़ी है, वहीं जिले में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। एक अप्रैल से पहले जहां हररोज 900 से 1000 के बीच टीकाकरण हो रहा था। वहीं अब 1200 से लेकर 1500 का हर रोज टीकाकरण हो रहा है। बठिडा जिले में 18 साल से अधिक उम्र वाले की जनसंख्या 10.70 लाख है, जिसमें 70 फीसद आबादी 7.35 लाख बनती है। अगर सेहत विभाग हररोज 1500 लोगों का भी टीकाकरण करता है, इस 7.35 लाख लोगों 490 दिनों में टीका लगवाने का लक्ष्य हासिल कर पाएगा यानि करीब डेढ़ साल का समय लगेगा।

-----

-जिले की कुल आबादी- 14.50 लाख

- 5.33 लाख पुरूष व 4.74 महिलाएं

-18 साल से ऊपर की आबादी 10.70 लाख

-अभी तक टीकाकरण हुआ- 30 हजार

-एक दिन में औसतन टीकाकरण- 1500

-लक्ष्य हासिल करने को प्रतिदिन आठ हजार लोगों को टीकाकरण करना होगा

-जिले में सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में 103 टीकाकरण सेंटर बनाए हैं

------

यहां लगेंगे टीकाकरण कैंप

पांच अप्रैल को सेवा भारती की तरफ से भगवान देवी चैरिटबल डिस्पेंसरी, गली नंबर 5, अमरपुरा बस्ती में, सात अप्रैल को अमन होमियो एवं अयूर क्लीनिक भट्टी रोड पर, 9 अपैल को परिवार वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गणेश नगर स्थित धर्मशाला में, 10 अप्रैल को दोस्त वेलफेयर सोसायटी द्वारा गीता भवन, हरपाल नगर में और भारत विकास परिषद द्वारा ज्वाला माता मंदिर, गली नंबर 17 अजीत रोड में, 11 अप्रैल को डायमंड वैलफेयर सोसायटी द्वारा डिफरेंट पब्लिक स्कूल गली नंबर 17, प्रताप नगर में और उम्मीद वैलफेयर सोसायटी की तरफ से शिव बाड़ी मंदिर, सरहंद कैनाल, पंचवटी नगर में कोरोना जागरूकता व नि:शुल्क कोरोना वेक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी