सरकारी पालिटेक्निक कालेज के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की

पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों जारी की मेरिट लिस्ट में सरकारी पालिटेक्निक कालेज के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 03:59 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 03:59 PM (IST)
सरकारी पालिटेक्निक कालेज के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की
सरकारी पालिटेक्निक कालेज के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट हासिल की

संस, बठिडा : पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड की तरफ से पिछले दिनों जारी की मेरिट लिस्ट में सरकारी पालिटेक्निक कालेज के 42 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थान हासिल किया। कालेज के प्रिसिपल यादविदर सिंह ने मेरिट में पोजिशन हासिल करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए मेहनत व लगन से पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कालेज के पास आउट विद्यार्थियों की उदाहरण दी। उन्होंने बताया कि कालेज के विद्यार्थी हर वर्ष बोर्ड में अच्छी पोजिशन हासिल करते हैं। बोर्ड की तरफ से हर परीक्षा के बाद कोर्स वाइज पंजाब में पहली 20 पोजिशन हासिल करने के लिए विद्यार्थियों की मेरिट सूची जारी की जाती है। उन्होंने कालेज में इलेक्ट्रोनिक्स इंजीनियर के नौ, प्रोडक्श्न व इंडस्ट्रीज इंजीनियर के आठ, इसीजी के एक, आर्किटेक्चर के 11, सिविल इंजीनियर के पांच, कंप्यूटर इंजीनियर के एक, आइटी के पांच व मैकेनिकल इंजीनियर के दो विद्यार्थी शामिल हैं। इसके अलावा आर्किटेक्चर के विद्यार्थियों के पंकज व खुशी गर्ग ने बोर्ड की मेरिट सूची में पंजबभर में पहला, आर्किटेक्चर के विद्यार्थी गोरीश वधवा व इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थी हरमनजोत सिंह ने बोर्ड में दूसरा व इलेक्ट्रिकल की छात्रा बबलदीप कौर व खुशी मिडा ने तीसरा स्थान हासिल किया।

chat bot
आपका साथी