गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जाएंगे मुकाबले

श्री गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जाने वाले मुकाबलों की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह व हरदीप सिंह तग्गड़ ने बताया कि ऑनलाइन मुकाबले शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुआई में जुलाई से दिसंबर तक चलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:46 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 09:40 PM (IST)
गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जाएंगे मुकाबले
गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जाएंगे मुकाबले

संस, बठिडा : श्री गुरु तेग बहादुर के 400 प्रकाश पर्व को समर्पित करवाए जाने वाले मुकाबलों की तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह व हरदीप सिंह तग्गड़ ने बताया कि ऑनलाइन मुकाबले शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार की अगुआई में जुलाई से दिसंबर तक चलेंगे। इन मुकाबलों की शुरूआत शबद गायन प्रतियोगिता से की गई है।

उन्होंने बताया कि कोविड 19 संबंधी पंजाब सरकार की तरफ से जारी हिदायतों के अनुसार मुकाबले ऑनलाइन व सोलो सिस्टम के रूप में करवाए जा रहे हैं। एससीईआरटी की देखरेख में करवाए जाने यह वाले इन मुकाबलों का विषय वस्तु श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, बाणी, फलसफे, उपदेश व कुर्बानी पर होगा। गुरु मर्यादा को ध्यान में रखते हुए करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में शब्द गायन, कविता, भाषण, सुंदर लिखाई गीत, संगीतक साज बजाने, पेटिग, पोस्टर मेकिग, स्लोगन लिखने, पीपीटी मेकिग व दस्तारबंदी के मुकाबले भी शामिल है। यह मुकाबले प्राइमरी, मिडल व सेकेंडरी स्तर पर करवाए जाएंगे।

11 मुकाबलों में प्रतियोगिता की शुरूआत स्कूल स्तर से

इन 11 मुकाबलों में प्रतियोगिता की शुरूआत स्कूल स्तर से शुरू होकर राज्य स्तर पर होगी। इन मुकाबलों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को हिस्सा लेने के लिए सोशल मीडिया पर प्रेरित किया जाएगा। जोकि श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन, बाणी, उपदेश का ज्ञान हासिल कर सके। इन मुकाबलों के विजेताओं को ईनाम देने के साथ बेहतर कारगुजारी वाले स्कूल मुखियों, ब्लाक प्राइमरी शिक्षा बच्चों की अगुआई देने वाले अध्यापकों का विभाग की तरफ से सम्मान किया जाएगा। इन मुकाबलों के संचालन के लिए जिले के अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है। इसमें सेकेंडरी स्तर पर ऑनलाइन मुकाबलों की कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला शिक्षा अधिकारी इकबाल सिंह बुट्टर, शिक्षा सुधार टीम के इंचार्ज प्रेम कुमार मित्तल, जिला सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर सुखपाल सिंह सिद्धू, डीएम बाल कृष्ण, डीएम हरसिमरन व हरभजन भी शमिल है। एलीमेंट्री की कमेटी में जिला शिक्षा अधिकारी, उपजिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह संदोहा, नोडल अधिकारी राजविदर सिंह, जिला कोऑर्डिनेटर रणजीत सिंह मान, सुखपाल सिंह सिद्धू व हरमंदर सिंह भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी