18 से अधकि उम्र के 390 लोगों ने लगाई कोविड वैक्सीनेशन

श्री साई सेवा दल बठिडा की तरफ से सेहत विभाग के सहयोग से गीता भवन हाथी वाला मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए छठे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:15 PM (IST)
18 से अधकि उम्र के 390 लोगों ने लगाई कोविड वैक्सीनेशन
18 से अधकि उम्र के 390 लोगों ने लगाई कोविड वैक्सीनेशन

संस, बठिडा : श्री साईं सेवा दल बठिडा की तरफ से सेहत विभाग के सहयोग से गीता भवन हाथी वाला मंदिर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए छठे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। श्री साईं सेवा दल के सचिव राजवीर शर्मा ने बताया पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने वैक्सीनेशन का काम बखूबी निभाया। कैंप में 18 साल से ऊपर के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। कैंप में 100 लोगों ने पहुंच कर स्वेच्छा से पहली वैक्सीन लगवाकर लाभ उठाया। लुधियाना की आइटी नेहा जिदल, वार्ड एमसी रतन राही व इंदरजीत सिंह ने अपना पूरा सहयोग दिया। इस दौरान दिनेश बांसल, डेजी गर्ग, दविदर सिंह, बलविदर टैगोर, संदीप कुमार, मनीश कुमार, कमलेश कुमार, गौरव सेठी, सुनील कुमार, धीरज वर्मा, यश कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, व राजेश शर्मा भी शामिल थे।

इसी तरह अग्रवाल मारवाड़ी परिवार सभा की तरफ से एसएसडी पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्था के प्रेस सचिव केके मित्तल ने बताया कि संस्था की तरफ से यह सातवां वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है। इस कैंप में 90 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस दौरान संस्था के सचिव जगदीश गोयल, स्वस्थ्य सचिव डा. अतिन गुप्ता वित्त सचिव गौरव मित्तल, सुदेश गर्ग, पंकज मंगला, मदन गोपाल सिगला, रविद्र सिगला, राकेश गोयल, जेपी गोयल, संजीव गुप्ता, सुरेश भी उपस्थित थे।

इसी तरह माहेश्वरी सभा द्वारा माहेश्वरी समाज के वंशोत्पत्ति दिवस महेश नवमीं के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन नौजवान वेलफेयर सोसायटी फ्री कोविड सेंटर, किशोरी राम अस्पताल में डा. सोनिया गुप्ता की अगुवाई में सेहत विभाग के सहयोग से किया गया। इस दौरान करीब 200 लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। कैंप के दौरान सभा के अध्यक्ष सुशील मूंदड़ा, सचिव केके मालपानी, कोषाध्यक्ष हरीश लखोटिया, पवन, जगदीश मंत्री, गोविद माहेश्वरी, पंकज माहेश्वरी, सुप्रीम कोठारी, सोहन माहेश्वरी, प्रवीण, चंद्र प्रकाश, सुरेश, सौरव, सुमित चांडक, वरुण माहेश्वरी तथा संस्था के सोनू माहेश्वरी, राकेश कांसल, अतुल जैन, सफल गोयल, अशोक निर्मल, जनेश जैन, राजविदर धालीवाल, जगदीप सिंह, चंद्र प्रकाश, जगदीप, जनेश जैन, नरिदर बांसल, गुरप्रीत सिंह, रोहित गर्ग आदि ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया। संस्था द्वारा 20 जून तक लगातार इसी जगह फ्री वैक्सीन कैंप लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी