टीकाकरण की तैयारियों पूरी, वैक्सीन का इंतजार

टीकाकरण के लिए 36 टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Jan 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jan 2021 06:00 AM (IST)
टीकाकरण की तैयारियों पूरी, वैक्सीन का इंतजार
टीकाकरण की तैयारियों पूरी, वैक्सीन का इंतजार

नितिन सिगला,बठिडा

ड्रग कंट्रोलर जनरल आफ इंडिया (डीसीजीआइ) की तरफ से कोविशील्ड और भारत बायोटेक की वैक्सीन को इमरजेंसी में इस्तेमाल किए जाने की मंजूरी दिए जाने के बाद जिले में पहले चरण की तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए 12 प्वाइंट निर्धारित किए गए हैं। टीकाकरण के लिए 36 टास्क फोर्स टीमों का गठन किया गया है, जबकि वैक्सीन लगाने के लिए 9100 स्वास्थ्य कर्मियों की सूची तैयार की गई है। इनमें चार हजार कर्मी सरकारी और 5100 कर्मी निजी अस्पतालों के हैं। विभाग की ओर से जिले में तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। बस वैक्सीन आने का इंतजार है ताकि टीकाकरण की मुहिम शुरू की जा सके।

दरअसल, बठिडा जिले के छोड़कर लुधियाना-जालंधर जैसे बड़े महानगरों में कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर मोक ड्रिल भी की जा चुकी है। बठिडा जिला टीकाकरण अधिकारी डा. मीनाक्षी सिगला का कहना है कि उनकी तरफ से टीकाकरण को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मोक ड्रिल के लिए फिल्हाल तिथि घोषित नहीं की गई है। तिथि घोषित होते ही बठिंडा में मोक ड्रिल की जाएगी। फिलहाल विभाग ने टीकाकरण के लिए सिरिज भेज दी हैं, जोकि उनके स्टोर में पहुंच चुकी हैं। इन जगहों पर लगेगी वैक्सीन

- बठिडा सिविल अस्पताल, एम्स बठिडा, दिल्ली हार्ट, मैक्स व मिल्ट्री अस्पताल के अलावा सात सरकारी कम्युनिटी हेल्थ सेंटर शामिल किए गए हैं। एक टास्क फोर्स टीम में होंगे पांच सदस्य

टीकाकरण के लिए बनाई गई 36 टास्क फोर्स टीमों में हर टीम में पांच सदस्य होंगे। इनमें एनसीसी वालंटियर या पुलिस कर्मी के अलावा डाक्टर व सेहत कर्मियों को शामिल किया गया है। सिविल अस्पताल में भी तैयारियों पूरी

जिले में 43 जगहों पर वैक्सीन स्टोरेज के लिए कोल्ड चेन प्वाइंट बनाएं गए हैं। जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी है, उनका पूरा रिकार्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। पहले चरण में 9100 फ्रंट लाइन वर्कर व हेल्थ वर्करों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन स्टोर करने के लिए सिविल अस्पताल स्थित ड्रग वेयर हाउस में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पहले चरण में सिर्फ स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

सेहत विभाग के मुताबिक प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को और फिर फ्रंट लाइन वारियर्स यानी प्रशासन, पुलिस व एनजीओ के सदस्यों को यह वैक्सीन लगाई जाएगी। 10 जनवरी तक कोरोना वैक्सीन के पंजाब पहुंचने की संभावना है। इसके बाद जिलावार वितरण शुरू होगा। राज्य में प्रतिदिन चार लाख वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है। वैक्सीन लगाने के लिए विभाग ने टीमों का गठन कर दिया है। प्रत्येक टीम में एलएचवी, फार्मासिस्ट, एएनएम व इमरजेंसी मेडिकल आफिसर शामिल हैं।

सिविल अस्पताल की ओपीडी में तीन कमरे आरक्षित

सिविल सर्जन डा. तेजवंत सिंह ढिल्लो ने टीमों को कोरोना वैक्सीन संबंधी जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में 36 टीमें गठित की गई हैं। कोरोना वैक्सीन जल्द ही पहुंच जाएगी। वैक्सीन लगाने के लिए हमने सभी पर्याप्त प्रबंध कर लिए हैं। सिविल अस्पताल में वैक्सीन सेंटर बनाया गया है। यहां ओपीडी में तीन कमरे आरक्षित किए गए हैं। पहले कमरे को वेटिग रूम का नाम दिया गया है। दूसरे में वैक्सीन लगाई जाएगी। यहां डीप फ्रीजर इंस्टाल किए जाएंगे। तीसरे कमरे में वैक्सीन लगने के बाद व्यक्ति को आधा घंटा रखा जाएगा। तीसरे रूम में इमरजेंसी मेडिसिन किट्स रखी जाएंगी। यदि मरीज को वैक्सीन लगने के बाद किसी तरह की शारीरिक विषमता का सामना करना है तो उसका यहीं ट्रीटमेंट दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी