जिले में 3175 लोगों के लिए सैंपल, 3045 का टीकाकरण

बीते 24 घंटों के दौरान 3175 लोगों के सैंपल लिए गए जबकि 3045 लोगों की वैक्सीनेशन की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 09:53 PM (IST)
जिले में 3175 लोगों के लिए सैंपल, 3045 का टीकाकरण
जिले में 3175 लोगों के लिए सैंपल, 3045 का टीकाकरण

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में कोरोना को रोकने के लिए सेहत विभाग के सहयोग से विभिन्न टीमों द्वारा सरकारी दफ्तर, सेवा व सुविधा केंद्र, तहसील कांप्लेक्स में कोरोना वैक्सीन व सैंपलिग के कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके तहत बीते 24 घंटों के दौरान 3175 लोगों के सैंपल लिए गए, जबकि 3045 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। जिले में 813 सैंपल पुलिस नाकों, 194 सरकारी दफ्तरों में आने वाले लोगों, 39 सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों, 1571 सैंपल सेहत विभाग व 558 सैंपल प्राइवेट अस्पतालों द्वारा लिए गए। इसी प्रकार जिले के सरकारी अस्पतालों व सेहत केंद्रों में लगाए गए विभिन्न कैंपों के दौरान 1353, शहरी क्षेत्र में लगाए गए कैंप के दौरान 507 व 18 से 44 वर्ग के 1185 निर्माण कर्मियों के वैक्सीनेशन की गई। जिले में कोरोना के 198 नए मामले, पांच लोगों की मौत जिले में बुधवार को कोरोना के 198 नए केस आए हैं, जबकि पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई। सुखद बात यह है कि कोरोना से अब ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा पाजिटिव आने वाले मरीजों से बढ़ रहा है। बुधवार को 255 लोग कोरोना से ठीक हुए। इस समय जिले में 2445 मरीज एक्टिव हैं, जिसमें से 2171 मरीज होम आईसोलेट हैं, जबकि 192 मरीज अनट्रेस हैं।

दूसरी तरफ सेहत विभाग द्वारा बनाई गई विभिन्न टीमों द्वारा जिले के 15 गांवों में लगाए गए कैंपों के दौरान 24 घंटों में 1209 व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए गए। इनमें से 10 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। इसके तहत गांव हररायपुर में 102, जंडावाला में 125, गोनियाना कंला में 101, लूलबाई में 78, सिरीएवाला में 12, भगता में 24, नाथपुरा में 110, माड़ी में 172, बलियांवाली में 141, झंडूके में 83, मौड़ खुर्द में 72, गाटवाली में 121, फुल्लोखारी में 26 व रामसरा में 42 व्यक्तियों के सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी