चार माह की बच्ची समेत 29 की मौत

जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 10:03 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 10:03 PM (IST)
चार माह की बच्ची समेत 29 की मौत
चार माह की बच्ची समेत 29 की मौत

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा हर रोज बढ़ रहा है। बुधवार को चार माह की बच्चे और शहर के मशहूर डा. अनिल बांसल समेत 29 लोगों की मौत हो गई। वहीं 24 घंटों के दौरान कोरोना के 862 नए केस आए हैं। इसके अलावा 630 लोग ठीक भी हुए हैं।

जिले में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों में सबसे ज्यादा गिनती 50 से 70 साल के लोगों की है। बुधवार को हुई मौतों में भी 16 लोग तो इसी उम्र वर्ग के हैं। इनमें 51 से 60 साल की आयु के नौ, 61 से 70 साल की आयु के सात लोग शामिल हैं। दूसरी तरफ प्रशासन की ओर से जिले में हुई मौत का आंकड़ा 20 बताया जा रहा है, लेकिन शहर की समाजसेवी संस्था सहारा जनसेवा की ओर से 27 व नौजवान वेलफेयर सोसायटी की ओर से दो कोरोना मृतकों का संस्कार किया गया। संस्थाओं के आंकड़ों के अनुसार सभी मरने वाले लोग बठिडा शहर के हैं।

जिले में अब तक 2,60,782 लोगों के कोरोना के सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 31169 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है, जबकि 23186 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय जिले में 6944 केस एक्टिव हैं। इसमें से 5978 मरीज होम आइसोलेट हैं। नई बस्ती को कंटेनमेंट जोन से हटाया जिला मजिस्ट्रेट कम डीसी बी श्रीनिवासन की ओर से जारी ओदशों के अनुसार कोविड-19 के मद्देनजर नई बस्ती गली नंबर तीन को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया था। अब सेहत विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में कोई नया कोरोना का केस नहीं आया, जिसको देखते हुए एरिया को कंटेनमेंट जोन से हटा दिया है।

chat bot
आपका साथी