एसएमओ व मार्केट कमेटी चेयरमैन समेत 274 की रिपोर्ट पाजिटिव

जिले में कोरोना की चेन टूट ही नहीं रही है। मंगलवार को एक बार फिर से जिले में 274 नए कोरोना के मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:27 PM (IST)
एसएमओ व मार्केट कमेटी चेयरमैन समेत 274 की रिपोर्ट पाजिटिव
एसएमओ व मार्केट कमेटी चेयरमैन समेत 274 की रिपोर्ट पाजिटिव

जासं,बठिडा: जिले में कोरोना की चेन टूट ही नहीं रही है। मंगलवार को एक बार फिर से जिले में 274 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। हालांकि राहत यह है कि 105 मरीज ठीक भी हुए हैं।

सोमवार को फरीदकोट मेडिकल कालेज की तरफ जारी कोरोना रिपोर्ट में रामा सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल आफिसर (एसएमओ) डा. रमेश माहेश्वरी और मार्केट कमेटी बठिडा के चेयरमैन मोहन लाल झुंबा भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिन्हें सेहत विभाग की तरफ से होम आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं मंगलवार को दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही जिले में कोरोना के कारण दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या 270 पर पहुंच गई है। सेहत विभाग के अनुसार मंगलवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में से मिले 274 नए कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ ही अब कुल पाजिटिव केसों की संख्या 13 हजार 530 पर पहुंच गई है, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11 हजार 605 है। इसके अलावा जिले में एक्टिव केसों की संख्या 1655 पर पहुंच गई है, इनमें से 289 मरीज अनट्रेस हैं। 1206 मरीज मौजूदा समय में होम आइसोलेट हैं, जबकि 33 मरीज मिल्ट्री अस्पताल में इलाज करवा रहे है। जिले में 1352 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन सेहत विभाग की तरफ से शुरू किए गए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत मंगलवार को जिले में 1352 लोगों ने कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया। इनमें 1307 सरकारी और 45 लोगों ने निजी सेंटरों पर टीका लगवाया। इसके साथ ही जिले में टीका लगवाने वाले लोगों की संख्या 47,446 पर पहुंच गई है। जिला टीकाकरण अफसर डा. मीनाक्षी सिगला ने बताया कि मंगलवार को पांच हेल्थ वर्करों, 22 फ्रंट लाइन वर्करों, 45 साल से अधिक उम्र वाले 631 और 60 साल से अधिक उम्र वाले 351 लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी