श्री सालासर धाम के लिए 260वीं बस यात्रा रवाना

260वीं बस यात्रा श्री सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए रवाना की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 10:02 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 10:02 PM (IST)
श्री सालासर धाम के लिए 260वीं बस यात्रा रवाना
श्री सालासर धाम के लिए 260वीं बस यात्रा रवाना

संस, बठिडा: श्री हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी और सुनील बांसल ने बताया कि धार्मिक स्थानों के लिए बस यात्रा की श्रृंखला को जारी रखते हुए समिति द्वारा 260वीं बस यात्रा श्री सालासर बालाजी के दर्शनों के लिए रवाना की गई। यात्रा में सभी यात्रियों की ठहरने और खाने की व्यवस्था समिति द्वारा की जाएगी।

बस यात्रा को डिप्टी चीफ बार्डन सिविल डिफेंस एवं समाजसेवी नरिदर बस्सी ने हरी झंडी देकर रवाना किया। समिति सदस्यों द्वारा नरिदर बस्सी को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी, सदस्य सुभाष अरोड़ा, डेजी गर्ग, बलविदर टैगोर, नरिदर बांसल, धर्मपाल मित्तल, भुवनेश नथानी, जशन कुमार, विशाल चौहान, मोहित छाबड़ा, पवन कुमार, लोकेश बांसल, चंद्र प्रकाश उपस्थित थे। मां भगवती के वार्षिक झंडों की शोभायात्रा निकाली मां भगवती संत सम्मेलन की तरफ से सोमवार दोपहर मां भगवती के वार्षिक झंडों की शोभायात्रा निकाली गई, जिसे राजस्व मंत्री गुरप्रीत सिंह कांगड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शोभायात्रा दुर्गा सेवक दल से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होते हुए वापस दुर्गा सेवक दल पहुंचकर संपन्न हुई। इससे पहले मां भगवती संत सम्मेलन में शामिल सभी भजन मंडलियों द्वारा मां भगवती का गुणगान किया शोभायात्रा की अगुआई कर रही मां वैष्णो भजन मंडली के अध्यक्ष यशपाल ढींगरा तथा अशोक मित्तल ने बताया मां भगवती संत सम्मेलन द्वारा प्रत्येक वर्ष मां भगवती के वार्षिक झंडों की शोभायात्रा निकाली जाती है। इसके बाद सावन के नवरात्रों में सम्मेलन में शामिल सभी भजन मंडलियों द्वारा विभिन्न धार्मिक स्थानों पर जाकर मां भगवती के दरबार में झंडे अर्पित किए जाते हैं। शोभायात्रा के स्वागत में शहर वासियों की तरफ शहर में जगह-जगह स्वागती गेट लगाने के अलावा शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा भी की गई। लोगों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लंगर भी लगाए गए। शोभायात्रा में बनाई गई सुंदर झांकियों तथा बैंड-बाजा ने लोगों का मन मोह लिया। इस मौके मार्केट कमेटी रामपुरा फूल के चेयरमैन संजीव टीना, कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष सुनील बिटटा, सीनियर कांग्रेसी नेता अशोक आढती, जय शक्ति सेवा दल के अध्यक्ष डा. अरुण बांसल भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी