मुफ्त चेकअप कैंप में 230 मरीजों की जांच, 25 यूनिट रक्तदान भी किया

मालवा स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब की तरफ से एक मुफ्त मेडिकल चेकअप और रक्तदान कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 11:24 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 11:24 PM (IST)
मुफ्त चेकअप कैंप में 230 मरीजों की जांच, 25 यूनिट रक्तदान भी किया
मुफ्त चेकअप कैंप में 230 मरीजों की जांच, 25 यूनिट रक्तदान भी किया

संवाद सूत्र, तलवंडी साबो : मालवा स्पो‌र्ट्स एंड वेलफेयर क्लब की तरफ से एक मुफ्त मेडिकल चेकअप और रक्तदान कैंप लगाया गया। इसमें अलग अलग रोगों के माहिर डाक्टरों ने 230 मरीजों का मुफ्त चेकअप किया जबकि जनता क्लीनिकल लैबोरेटरी की तरफ से टेस्ट मुफ्त किए गए और केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मुफ्त दवाइयां भी दी गई। रक्तदान कैंप में 25 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। इस दौरान केले और दूध की सेवा क्लब प्रधान सुखदेव सिंह की तरफ से की गई। इस कैंप में भारत स्काउट एंड गाइड पंजाब की तरफ से ओंकार सिंह और हेमंत कुमार, दर्शन सिंह, गुरलाल, चरणजीत सिंह, सुरिदर कौर विशेष तौर पर शामिल हुए जोकि सुलतानपुर लोधी से पैदल यात्रा करके तख्त श्री दमदमा साहिब पहुंचे थे। इस कैंप के मुख्य मेहमान बुंगा मस्तूआना साहिब के मुखी संत बाबा काका सिंह और नगर कौंसिल के प्रधान गुरतिदर सिंह रिपी, शिनाज मित्तल, चौधरी रघवीर मित्तल, गुरु काशी साहित्य अकेमडी दमदमा साहिब के संस्थापक प्रधान डा. हरगोबिद सिंह शेखपुरिया, सहारा क्लब के प्रधान सुखदेव सिंह, रणजीत सिंह बराड़ आदि ने तारा देवी शिमला से पहुंची समूची टीम को सिरोपा और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके विजयपाल, नानक सिंह, देवी दयाल, हरी दास, चौधरी राकेश बिट्टू, डा. परमजीत सिंह, चेता सिंह, बलविदर सिंह, गुरप्यार सिंह, बलविदर सिंह, गुरप्यार सिंह, अरुण कुमार, हरबंस सिंह, दविदर सिंह, सुनीत मित्तल, अमृतपाल मलकाना, रणजीत सिंह, सुखदेव सिंह, सतिदर सिंह आदि हाजिर थे। कैंप में हड्डी रोगों के माहिर डा. मुनीश गुप्ता, डा. विवेक जिदल, डा. अशीश कांसल, चमड़ी रोगों के माहिर डा. सुरभी जैन, डा. दिनेश बांसल, डा. बबीता बांसल, डा. आलमबीर सिंह आदि ने मरीजों का चैकअप किया। कैंप को सफल बनाने में चिमन लाल, विकास, मनदीप सिंह, बचित्र, ओम प्रकाश, बिक्रमजीत सिंह, गगनदीप हैप्पी आदि का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी