215 और पाजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर 1343 हुए

जिले में कोरोना के बुधवार को 215 नए केस आए हैं जबकि दो लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Apr 2021 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 07 Apr 2021 09:36 PM (IST)
215 और पाजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर 1343 हुए
215 और पाजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर 1343 हुए

जागरण संवाददाता, बठिडा: जिले में कोरोना के बुधवार को 215 नए केस आए हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। जिले में एक्टिव केस बढ़कर अब 1343 हो गए हैं। वहीं कोरोना के केस बढ़ने के बाद पंजाब सरकार ने भी सख्ती कर दी है। इसके चलते अब पूरे पंजाब में रात का क‌र्फ्यू लगाया गया है।

जिले में बुधवार को आए नए केसों में सात ओक्सफोर्ड स्कूल के अलावा थाना कोतवाली में भी एक की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिले में कोरोना इस समय लगातार बढ़ रहा है। वहीं कोरोना के कारण मरने वालों की गिनती में भी इजाफा हो रहा है। दो दिन में बठिडा में कोरोना के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अब तक जिले में 13,939 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आ चुकी है। इसमें से 11865 लोग ठीक हो चुके हैं। दुखद बात यह है कि कोरोना के कारण अब तक जिले में 283 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बठिडा में 181348 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। बिना मास्क घूम रहे लोगों के काटे चालन, टेस्ट भी करवाए कोरोना के बढ़ते केसों के बाद पंजाब सरकार की तरफ से लापरवाही करने वाले लोगों पर सख्ती शुरू कर दी गई है। संगत पुलिस की तरफ से थाना मुखी गौरवबंश की अगुआई में स्थानीय मंडी में बिना मास्क सफर कर रहे लोगों के चालान काटे गए और साथ ही कोविड टेस्ट भी करवाए गए। उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर की तेजी से हो रही बढ़ोतरी के कारण पंजाब सरकार ने पूरे राज्य में सख्ती कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार की तरफ से तय नियमों की पालना करे इससे वह और उनका परिवार कोरोना से सुरक्षित होगा।

chat bot
आपका साथी