बच्चों की फीस में की 20 फीसद की कटौती

स्कूलों की तरफ से फीसों समेत सभी प्रकार के खर्चे मांगने पर अभिभावकों में चिता पैदा हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:13 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:13 PM (IST)
बच्चों की फीस में की 20 फीसद की कटौती
बच्चों की फीस में की 20 फीसद की कटौती

जागरण संवाददाता, बठिडा : कोरोना वायरस के चलते पिछले 3 महीनों से घर पर बैठे बच्चों को ऑनलाइन क्लासेस लगाने के बाद भी स्कूलों की तरफ से फीसों समेत सभी प्रकार के खर्चे मांगने पर अभिभावकों में चिता पैदा हो गई है। जबकि इस संबंध में कोर्ट का भी फैसला आ गया है, जिसमें आदेश दिए गए हैं कि स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा सभी प्रकार के खर्च ले सकते हैं। वहीं अब बठिडा के एसएसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रबंधकों ने बच्चों के पेरेंट्स को कुछ राहत दी है। जिनके द्वारा रविवार को एक मीटिग की गई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि साल 2020-21 के सेशन के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों की ट्यूशन फीस में 20 फीसद की कटौती की गई है। इसके साथ ही रेगुलर ऑनलाइन क्लासेस पांचवीं से बारहवीं क्लास की लगाई जाएंगी। उनका कहना है कि यह क्लासें तब तक चलेंगी, जब तक स्कूल शुरू नहीं होते। स्कूल प्रिसिपल के अनुसार आज के समय में हर कोई आमदन के सीमित साधनों से परेशान हो गया है, जिसके चलते ही मीटिग में यह फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी