बेकाबू कोरोना, पहली बार 17 मरीजों की मौत, 516 पाजिटिव

जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 10:37 PM (IST)
बेकाबू कोरोना, पहली बार 17 मरीजों की मौत, 516 पाजिटिव
बेकाबू कोरोना, पहली बार 17 मरीजों की मौत, 516 पाजिटिव

नितिन सिगला,बठिडा

जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह से बेकाबू होती जा रही है। वीरवार को कोरोना के कारण 17 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 516 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 24 घंटे में 17 मरीजों की मौत का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है। जिला प्रशासन के मुताबिक इनमें 13 लोग जिले के हैं, जबकि चार दूसरे जिलों व राज्यों के हैं। उधर, सेहत विभाग कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने की बजाए खुद लापरवाही दिखा रहा है। सिविल अस्पताल में बनाए कोरोना वार्ड में दाखिल मरीजों के पास उनके रिश्तेदार व सवजन बिना किसी रोकटोक आ जा रहे हैं, जबकि वार्ड में तैनात स्टाफ की तरफ से किसी को रोका तक नहीं जा रहा है। इसकी वजह कोरोना संक्रमण फैलने का डर और भी हो गया है।

वीरवार को 516 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में पाजिटिव मरीजों की संख्या 19966 पर पहुंच गई है और एक्टिव केस 4296 हो गए हैं। इनमें 3533 मरीज होम आइसोलेट हैं, जबकि 529 मरीज अभी अनट्रेस हैं। वीरवार तक जिले में 346 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 255 मरीज ठीक हुए हैं। सात अस्पतालों में भी नहीं मिला बेड, बुजुर्ग महिला की मौत

बुधवार शाम परसराम नगर निवासी कोरोना संक्रमित 60 वर्षीय महिला की हालत अत्यंत गंभीर हो गई। नौजवान सोसायटी के सदस्य महिला को तुरंत सिविल अस्पताल ले गए, लेकिन बेड खाली न होने के कारण वहां से निजी अस्पताल ले गए। एक के बाद एक सात अस्पतालों में बेड न मिलने के कारण स्वजन उसे राजस्थान के बीकानेर ले गए, जहां रात दो बजे महिला की मौत हो गई। मृतकों में छह महिलाएं शामिल: वीरवार को हुई मौतों में छह महिलाएं शामिल हैं। निवारण अस्पताल में मौड़ मंडी निवासी व्यक्ति, रामपुरा के गांव बुर्ज निवासी, गोबिद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल गांव जिद्दा निवासी, तलवंडी साबो निवासी 80 वर्षीय व्यक्ति, गोबिद सिंह मेडिकल कालेज में दाखिल बठिडा के गांव महाराज निवासी 60 वर्षीय महिला, बीबी वाला रोड स्थित बडियाल अस्पताल में दाखिल रामपुरा निवासी महिला, सिविल अस्पताल में दाखिल रामपुरा निवासी महिला, सिविल अस्पताल में दाखिल गांव भागू निवासी व्यक्ति, बडियाल अस्पताल में दाखिल गांच सर्जा निवासी व्यक्ति, सिविल अस्पताल में दाखिल अहाता नायजा मोहम्मद निवासी महिला, सिविल अस्पताल में दाखिल रामपुरा निवासी महिला, सिविल अस्पताल में बठिडा के बाबा फरीद नगर निवासी, आदेश अस्पताल में दाखिल नार्थ एस्टेट निवासी, सिविल अस्पताल में दाखिल 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। सहारा जनसेवा के अध्यक्ष विजय गोयल ने बताया कोरोना वारियर्स टीम मनी कर्ण, संदीप गिल, टेक चंद, जग्गा, कमल गर्ग, हरबंस सिंह, अर्जुन कुमार, गौरव कुमार, राजेंद्र कुमार, ढींगरा, गौतम गोयल, संदीप गोयल, हर्षित चावला, शिवम राजपूत, पंकज कुमार, मनी वर्मा ने विभिन्न स्थानों पर जाकर 14 कोरोना शवों का अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी