थाना थर्मल के चार पुलिस कर्मी समेत 16 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

जिले में मंगलवार को थाना थर्मल के चार पुलिस कर्मियों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 10:59 PM (IST)
थाना थर्मल के चार पुलिस कर्मी समेत 16 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव
थाना थर्मल के चार पुलिस कर्मी समेत 16 लोगों की रिपोर्ट मिली पॉजिटिव

जासं, बठिडा : जिले में मंगलवार को थाना थर्मल के चार पुलिस कर्मियों समेत 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इसमें अधिकतर केस शहरी क्षेत्र से संबंधित है। थाना थर्मल के चार पुलिस मुलाजिम पहले पॉजिटिव आएं एक एएसआई के संपर्क में आएं थे, जिसके बाद उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे और मंगलवार को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। रिपोर्ट में लाल सिंह बस्ती में रहते एएसआई, माहेश्वरी कालोनी ग्रीन सिटी का रहने वाला हैंड कांस्टेबल, गांव सेमा कलां का रहने वाला सिपाही व होम गार्ड का एक जवान शामिल है। यह चारों थाना थर्मल में तैनात है। यह चारों थाना थर्मल में तैनात एक एएसआई के संपर्क में आएं थे। चारों पुलिस मुलाजिमों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया और उनके सपंर्क में आने वाले लोगों की सूची तैयार कर उनके सैंपल लिए जा रहे है। इसी तरह बाबा फरीद नगर गली नंबर पांच के रहने वाले मां-बेटा भी कोरोना की चपेट में आए है। यह दोनों दूसरे राज्य से आएं थे, जबकि गुरु गोबिद सिंह नगर गली नंबर 12 की रहने वाली एक महिला, सीआइए स्टाफ टू की तरफ से गिरफ्तार किया गया एक आरोपित, लाल सिंह नगर गली नंबर 10 का रहने वाला एक युवक, रामा रिफाइनरी में काम करने वाला और डीडी मित्तल टावर के फ्लैट नंबर -144 में रहने वाला एक व्यक्ति, गांव कमालू में एक, अमरीक सिंह रोड स्थित अग्रसेन नगर में एक, सेंट्रल जेल में बंद एक हवालाती, गोनियाना कलां में एक केस सामने आया है। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का सबसे बड़ा आकड़ा सोमवार को सामने आया था। इसमें हॉटस्पॉट बनी रिफाइनरी के बाहर से जहां 108 केस सामने आए वहीं शहर व अन्य स्थानों से 75 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसी तरह से सोमवार को जिले में 183 लोग कोरोना के मरीज सामने आए थे। वहीं जिले में रविवार को भी जिले में बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी। रविवार को कुल 112 मरीज सामने आएं थे, जिसमें 78 मरीज गुरु गोबिद सिंह रिफाइनरी में काम की तलाश में पहुंचे उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, एमपी व राजस्थान के श्रमिक शामिल थे, जबकि 33 बठिडा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित है। सोमवार को शहर में कोरोना के 75 नए केस सामने आए जो पहले पॉजिटिव आ चुके मरीजों के संपर्क में आए हैं। इसमें हाल ही में कोरोना पॉजिटिव पाए गए सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक के मेडिकल लैब टेक्नीशियन का परिवार भी शामिल है जब कि ब्लड बैंक में सफाई सेवक काम करने वाली महिला भी कोरोना की चपेट में आ चुकी है। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बनाई गई स्पेशल जेल में सैंपल लेने के बाद एकांतवास में भेजे गए हवालातियों में से 26 हवालाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके साथ ही बठिडा जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा एक हजार की संख्या पार कर 1172 पर पहुंच गया है।

chat bot
आपका साथी