45 युवकों ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 1.40 करोड़ ठगने का लगाया आरोप

करीब 45 युवकों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर करीब 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 11:19 PM (IST)
45 युवकों ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 1.40 करोड़ ठगने का लगाया आरोप
45 युवकों ने सेना में भर्ती करवाने के नाम पर 1.40 करोड़ ठगने का लगाया आरोप

जासं, बठिडा : मानसा जिले के एक व्यक्ति ने अपने परिवार के साथ मिलकर बठिडा मौड़ हलके के करीब 45 युवकों को सेना में भर्ती करवाने का झांसा देकर करीब 1.40 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ित युवकों ने शनिवार को बठिडा एसएसपी को लिखित शिकायत देकर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने और उन्हें इंसाफ देने की मांग की है। शनिवार को पीड़ित युवकों के साथ बठिडा प्रेस क्लब पहुंचे लोक इंसाफ पार्टी के हलका इंचार्ज रविदर सिंह ने बताया कि मानसा जिले के रहने वाले राजपाल सिंह ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मौड़ मंडी के विभिन्न गांवों के युवाओं को सेना में भर्ती कराने के लिए प्रति युवक से 2 से 2.5 लाख रुपये वसूले और उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों से राजपाल अब तक 45 युवकों से 1.40 करोड़ रुपये से अधिक का रकम हासिल कर चुका है। रविद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त आरोपित राजपाल सिंह दिल्ली के रहने वाले विरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति, जिसको वह आर्मी का क्लर्क बताता था, उसके माध्यम से सभी युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र दे गया।

इस मौके पर उनके साथ पीड़ित बलराज सिंह, जगतार सिंह लवप्रीत सिंह अवतार सिंह अमृतपाल सिंह जसपाल सिंह विश्वजीत सिंह गुरविदर सिंह जगमीत सिंह सुखबीर सिंह रमनदीप सिंह गुरसेवक सिंह हरमन प्रदीप मनप्रीत, सुखप्रीत सिंह और महेंद्र सिंह ने कहा कि आरोपित राजपाल सिंह कई युवकों बिहार के दानापुर के एक ट्रेनिग सेंटर में ले गया। उन्होंने कहा कि आरोपित ने उन्हें फर्जी दस्तावेजों की मदद से अलग से खर्च करवाया। उधर, राजपाल सिंह ने कहा कि उसने सीधे तौर पर किसी भी युवक से पैसे नहीं लिए है, उसने दो एजेंट रखे हुए थे, जिनके माध्यम से उसे करीब साढ़े 62 लाख रुपये मिले है, जोकि उसने वरिदर को दे दिए थे। इस मामले में उसका पीड़ित युवकों के साथ पंचायती समझौता हो चुका है। इसके मुताबिक वह हर माह पीड़ित युवकों को पांच लाख रुपये देगा।

chat bot
आपका साथी