कैंप में 131 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति ने परसराम नगर स्थित धर्मशाला में 13वां वैक्सीनशन कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:15 PM (IST)
कैंप में 131 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन
कैंप में 131 लोगों को लगाई कोरोना वैक्सीन

जासं,बठिडा: समाजसेवी व धार्मिक संस्था श्री हनुमान सेवा समिति ने परसराम नगर स्थित धर्मशाला में 13वां वैक्सीनशन कैंप लगाया, जिसमें 131 लोगों को टीका लगाया गया। कैंप को सफल बनाने के लिए समिति अध्यक्ष सोहन माहेश्वरी, वार्ड पार्षद रत्न राही, सुखदेव सिंह चहल, पूर्व पार्षद हरविदर शर्मा, सुखविदर मिठू, तरसेम गर्ग, सुरेश मित्तल, सुभाष गर्ग, तनिष्क बिदल, अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, नरिदर बांसल, रोहित कांसल, विशाल चौहान, चंद्र प्रकाश के अलावा सेहत विभाग से सुखदेव कौर, प्रिया शर्मा, सतविदर कौर, कुलविदर कौर व नेहा ने सेवा निभाई। 45वें कैंप में 170 लोगों का टीकाकरण श्री पंचमुखी बाला जी सेवा समिति द्वारा 45वां वैक्सीनेशन कैंप समिति चेयरमैन राघव सिगला की अगुआई में गुरु रविदास धर्मशाला में लगाया गया। कैंप का उद्घाटन कांग्रेस नेता माइकल गागोवाल व आइएमए के प्रधान डा. जनक राज सिगला ने किया। समिति प्रधान सुरेश करोड़ी ने बताया कि कैंप में 170 लोगों को टीका लगाया गया। यहां लक्की बांसल, दर्शन नीटा, मनोज टीटा, सुदामा गर्ग, राम कुमार, मनदीप कुमार, अर्जुन सिंह, राजीव कुमार, प्रवीन कुमार, राकेश बिट्टू, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे। जिले में मिला र्सिफ एक कोरोना पाजिटिव, नौ ठीक हुए अगस्त माह के तीसरा दिन भी जिले के लोगों के लिए अच्छा रहा। मंगलवार 12वें दिन भी जिले में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई। डीसी बी.श्रीनिवासन ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान जिले में एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है, जबकि नौ कोरोना प्रभावित मरीज ठीक हुए हैं। इस समय जिले में कुल 25 एक्टिव केस हैं, जिनमें 18 कोरोना पाजिटिव घरेलू एकांतवास में हैं।

chat bot
आपका साथी