जिले में पहली बार सीटैट के लिए बने तीन सेंटर

सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटैट) जिले में 31 जनवरी को लिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 09:41 PM (IST)
जिले में पहली बार सीटैट के लिए बने तीन सेंटर
जिले में पहली बार सीटैट के लिए बने तीन सेंटर

संस, बठिडा: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटैट) जिले में 31 जनवरी को लिया जाएगा। हर साल होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 15 से 20 सेंटर ही बनाए जाते थे, लेकिन पहली बार कोरोना के चलते इन सेंटरों की संख्या 30 तक बढ़ाई गई है। परीक्षा में करीब 13 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे। यह परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी, लेकिन परीक्षार्थियों को डेढ़ घंटा पहले सुबह आठ बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंचा होगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दो बजे शुरू होगी, जबकि परीक्षार्थियों को 12.30 बजे पहुंचना होगा। परीक्षा में राज्य के चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर व बठिडा जिलों को शामिल किया गया है। हर केंद्र पर तैनात रहेंगे पुलिस कर्मचारी

सीटैट में एक क्लास रूम में 12 बच्चों को ही बैठाया जाएगा। इसके अलावा हर केंद्र में चार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे ताकि आने वाले सभी परीक्षार्थियों में शारीरिक दूरी और कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए अन्य नियमों का पालन करवाया जा सके। इसके अलावा छह सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए जाएंगे। इन स्कूलों में बनाए गए परीक्षा केंद्र

परीक्षा के लिए जिले के करीब तीस केंद्रों को शामिल किया गया है। इनमें शहर के सीबीएसई स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरबीडीएवी स्कूल, गुरुहरकृष्ण स्कूल, लार्डरामा स्कूल, सिल्वर ओक्स स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, सेंट जोसफ स्कूल के अलावा ब्लाक वाइस रामपुरा, तलवंडी साबो, भगता भाईका, रामामंडी, नथाना, भुच्चों मंडी के बड़े सीबीएसई स्कूलों को शामिल किया गया। परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोड साइड स्कूलों का चयन किया गया है ताकि परीक्षार्थियों को केंद्र ढूंढ़ने में परेशानी न हो। इन बातों का रखना होगा ध्यान

- परीक्षा केंद्र पर विद्यार्थियों को अपनी शिफ्ट के मुताबिक डेढ़ घंटा पहले पहुंचना होगा।

- सी भी परीक्षार्थी और अध्यापक की एंट्री बिना मास्क के नहीं होगी।

- हर केंद्र में दो बैड का मेडिकल रूम भी बनाया जाएगा ताकि अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान अधिक हो तो उसे रूम में दाखिल करवाया जा सके।

- हर विद्यार्थी के हाथ को सैनिटाइज करवाकर ही सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी