जिले के 13 एसएचओ व चौकी इंचार्ज बदले

जिले के एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क की ओर से जिले के 13 एसएचओ और चौकी इंचार्जो को बदल दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 10:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 10:44 PM (IST)
जिले के 13 एसएचओ व चौकी इंचार्ज बदले
जिले के 13 एसएचओ व चौकी इंचार्ज बदले

जासं,बठिडा: जिले के एसएसपी भूपिदरजीत सिंह विर्क की ओर से जिले के 13 एसएचओ और चौकी इंचार्जो को बदल दिया गया है। थाना कोतवाली के एसएचओ इंस्पेक्टर दविदर सिंह को बदलकर थाना कैनाल का इंचार्ज नियुक्त किया गया है, जबकि थाना संगत से बदलकर एसएचओ सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह बराड़ को बदलकर कोतवाली इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा गौरववंश को कोटफत्ता से बदलकर थाना संगत का इंचार्ज, केनाल थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर राजिदर सिंह को बदलकर थाना नंदगढ़ का इंचार्ज, भुपिदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल का इंचार्ज, इंस्पेक्टर राजिदर कुमार को सीआइए-2 से बदलकर पुलिस लाइन में तैनात किया गया है, जबकि सीआइए-2 का इंचार्ज इंस्पेक्टर जसवीर सिंह औलख को सीआइए-2 का इंचार्ज, थानेदार परविदर कौर को थाना फूल से बदलकर चौकी इंचार्ज चाउके लगाया गया है। इसी के तहत सब इंस्पेक्टर तरजिदर सिंह को एंटी नारकोटिक सैल से बदलकर पुलिस लाइन भेज दिया गया। थानेदार बलजीत सिंह को चौकी चाउके से बदलकर माडल टाउन पुलिस चौकी इंचार्ज लगाया गया है। थानेदार गुरसेवक सिंह को पुलिस लाइन से थाना फूल में लगाया गया है। सभी थाना इंचार्जो को तत्काल प्रभाव से नई जगह पर ड्यूटी पर तैनात होने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। चाइना डोर स्टोर करने पर रोक लगाई एडीसी राजदीप सिंह बराड़ ने जिले की सीमा में चाइना डोर बेचने, स्टोर करने या खरीदने पर रोक लगाई है। उनका कहना है कि चाइना डोर के कारण कई बार हादसे हो जाते हैं। लोगों की जान भी चली जाती है। आदेश की उल्लंघना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश 14 जुलाई तक जारी रहेंगे।

chat bot
आपका साथी